
पुष्पा फिल्म के प्रोड्यूसर यलमंचिली रविशंकर, नवीन अर्नेनी और चेरुकुरी के 15 ठिकानों पर छापा पड़ गया

पुष्पा के प्रोड्यूसर्स पर IT का छापा: अल्लू अर्जुन की ब्लॉक बस्टर फिल्म पुष्पा के प्रोड्यूसर्स के ठिकानों में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट का छापा पड़ा है. जानकारी मिली है कि मेथ्री फिल्म्स (Mythri Films) के निर्माताओं के ठिकानों पर छापेमारी हुई है. इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने यलमंचिली रविशंकर (Yalamanchili Ravi Shankar), नवीन अर्नेनी (Naveen Arneni) और चेरुकुरी (cherukuri) के ऑफिसों और घरों सहित 15 ठिकानों पर रेड मारी है.
बता दें कि मैथ्री फिल्म प्रोडक्शन हॉउस ने ही पुष्पा सहित कई बड़ी फिल्मों में अपना पैसा लगाया है. इस कंपनी ने पुष्पा, रंगस्थलम, श्रीमंथुडु जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में बनाईं हैं। सुपरस्टार पवन कल्याण की अपकमिंग फिल्म उस्ताद भगत सिंह भी इसी कंपनी के बैनर तले बन रही है, जो साल 2023 में रिलीज होगी। अब यह प्रोड्यूसर्स और प्रोडक्शन कंपनी ITD के रेडर में फंस गई है. बताया गया है कि मामला टैक्स चोरी से जुड़ा हुआ है.
पुष्पा के प्रोड्यूसर्स के ठिकानों में IT का छापा
कहा जा रहा है कि मैथ्री फिल्म्स के प्रोड्यूसर्स ने बड़े पैमाने में टैक्स चोरी करने करने का काम किया है. आईटी की अलग अलग टीम यलमंचिली रविशंकर, नवीन अर्नेनी और चेरुकुरी (cherukuri) के ऑफिसों और घरों सहित 15 ठिकानों में छापेमारी कर रही है. हालांकि इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की तरफ से अभी कोई बयान सामने नहीं आया है. मिडिया रिपोर्ट्स की माने तो तीनों फिल्म मेकर्स ने सरकार की नज़रों के नीचे से टैक्स चोरी की है जिसकी जानकारी IT को पड़ी है. रिपोर्ट्स की माने तो रेड अभी जारी है.
बताया गया है कि IT की रेड रात तक जारी रह सकती है. इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की टीम इन प्रोड्यूसर्स के ठिकानों में रेड मारने के लिए सुबह की पहुंच गई थी.




