क्रिकेट

T20 में युवराज-रोहित का रिकॉर्ड टूटा: दीपेंद्र ने 9 बॉल पर बनाए 50, मल्ला ने 34 बॉल में सबसे तेज सेंचुरी लगाई; नेपाल की 273 रन की सबसे बड़ी जीत

T20 में युवराज-रोहित का रिकॉर्ड टूटा: दीपेंद्र ने 9 बॉल पर बनाए 50, मल्ला ने 34 बॉल में सबसे तेज सेंचुरी लगाई; नेपाल की 273 रन की सबसे बड़ी जीत
x
एशियन गेम्स में नेपाल ने मंगोलिया के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में कई वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाए हैं.

Nepal vs Mongolia, Asian Games, Group A, 1st Match:एशियन गेम्स में नेपाल ने मंगोलिया के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में कई वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाए हैं। नेपाल ने बुधवार को मंगोलिया के खिलाफ खेले गए टी20 मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 314 रन बना डाले और 300+ स्कोर करने वाली पहली टीम बन गई। इसके अलावा नेपाल के बल्लेबाज दीपेंद्र सिंह (Dipendra Singh Fastest Fifty in T20I) महज 9 गेंदों में फिफ्टी लगाकर भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह के 12 गेंदों में सबसे तेज अर्धशतक का रिकॉर्ड तोड़ दिया।

इतना ही नहीं नेपाल की तरफ से तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए कुशल मल्ला (Kushal Malla Fastest Century in T20I) ने महज 34 गेंद पर सबसे तेज शतक जड़कर एक नया रिकॉर्ड बना दिया। इसके पहले टी20 में सबसे तेज सेंचुरी लगाने का रिकॉर्ड टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और साउथ अफ्रीकन बल्लेबाज डेविड मिलर के नाम संयुक्त रूप से दर्ज था। दोनों ने 35 गेंदों में T20I में शतक लगाने का कारनामा किया था।

T20I में किसी टीम का सर्वाधिक रन, सबसे बड़ी जीत (Most runs by a team in T20I, biggest win)

बुधवार को एशियन गेम्स में नेपाल और मंगोलिया के खिलाफ खेले गए टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट मैच में कई रिकॉर्ड बने भी और कई टूटे भी। नेपाल ने 20 ओवर में 314 रन बना डाले, यह किसी भी टीम का टी20 क्रिकेट में सर्वाधिक रन है। नेपाल ने मंगोलिया को 41 रन में आलआउट कर दिया और 273 रन से जीत दर्ज की। यह भी किसी T20I में सबसे बड़ी जीत है। इसके पहले, सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड चेक रिपब्लिक के नाम था। उसने 2019 में तुर्की के खिलाफ 257 रन के अंतर से जीत दर्ज की थी।

T20I की एक पारी में सर्वाधिक छक्के (Most Sixes in An Innings in T20I)

टी20 इंटरनेशनल में किसी एक पारी में सबसे अधिक छक्के लगाने का नया रिकॉर्ड भी नेपाल ने बना लिया है। नेपाल ने मंगोलिया के खिलाफ 26 छक्के लगाए। इसके पहले टी20 की एक इनिंग में सबसे अधिक छक्के लगाने का रिकॉर्ड वेस्ट इंडीज के नाम दर्ज था। मार्च 2023 में WI ने साउथ अफ्रीका (SA) के खिलाफ खेले गए टी20 मैच में 22 छक्के लगाए थे। मंगोलिया के खिलाफ नेपाल के कुशल मल्ला ने 12, रोहित पौडेल ने 6 और दीपेन्द्र सिंह ने 8 छक्के लगाए हैं।

T20 का सबसे तेज अर्धशतक (Fastest half century in T20 International)

नेपाल के दीपेंद्र सिंह ने महज 9 बॉल में फिफ्टी लगाकर युवराज सिंह का रिकॉर्ड तोड़ दिया। इसके पहले युवराज सिंह ने टी20 वर्ल्ड कप 2007 में इंग्लैंड के खिलाफ 12 गेंदों में फिफ्टी लगाई थी। इस मैच में युवराज ने एक ओवर में लगातार 6 छक्के लगाए थे, जबकि दीपेंद्र ने अपनी पारी में कुल 10 गेंदों का सामना किया और 8 छक्के लगाए।

टी20 में सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड टूटा (Fastest Century in T20 International)

नेपाल की तरफ से तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए कुशल मल्ला ने महज 34 गेंद पर सबसे तेज शतक जड़कर एक नया रिकॉर्ड बना दिया। इसके पहले टी20 में सबसे तेज सेंचुरी लगाने का रिकॉर्ड टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और साउथ अफ्रीकन बल्लेबाज डेविड मिलर के नाम संयुक्त रूप से दर्ज था। दोनों ने 35 गेंदों में T20I में शतक लगाने का कारनामा किया था।

Nepal vs Mongolia, Asian Games, Group A, 1st Match Scorecard

Nepal vs Mongolia, Asian Games 2023, Group A, 1st Match Scorecard

Next Story