क्रिकेट

Virat Kohli: इंटरनेशनल क्रिकेट में विराट कोहली ने पूरे किए 25000 रन, सचिन तेंदुलकर का बड़ा रिकॉर्ड टूटा

Virat Kohli: इंटरनेशनल क्रिकेट में विराट कोहली ने पूरे किए 25000 रन, सचिन तेंदुलकर का बड़ा रिकॉर्ड टूटा
x

इंटरनेशनल क्रिकेट में विराट कोहली ने पूरे किए 25000 रन

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में विराट कोहली के बल्ले ने एक और नया रिकॉर्ड बना दिया. विराट ने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर के 25000 रन पूरे कर लिए और सचिन तेंदुलकर के एक ख़ास और बड़े रिकॉर्ड को तोड़ दिया.

Virat Kohli : भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली अब ऐसे मुकाम पर पहुंच चुके हैं कि उनके बल्ले से निकलने वाले रन से कोई न कोई रिकॉर्ड बनता या टूटता ही है. ऐसा ही एक रिकॉर्ड विराट कोहली ने बॉर्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज में बनाया भी है और तोड़ा भी. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में विराट कोहली ने अपने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर के 25000 पूरे कर लिए. यह मुकाम हासिल करने वाले वे भारत के दूसरे और दुनिया के छठवें बल्लेबाज बन गए हैं. साथ ही उन्होंने सचिन तेंदुलकर का एक ख़ास रिकॉर्ड भी इसी मैच में तोड़ दिया.

विराट कोहली के 25 हजार रन

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के दूसरी पारी में विराट कोहली ने अपने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट करियर के 25 हजार रन पूरे किए. उनके पहले सिर्फ सचिन तेंदुलकर ही ऐसे भारतीय क्रिकेटर हैं जिन्होंने 25 हजार रनों की दहलीज को पार किया है. वहीं दुनिया में ऐसा मुकाम हासिल कर पाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में विराट कोहली छठवें स्थान पर हैं.

25 हजार से अधिक रन बनाने वाले क्रिकेटर

  1. सचिन तेंदुलकर - 34357
  2. कुमार संगाकारा - 28016
  3. रिकी पोंटिंग - 27483
  4. महेला जयवर्धने - 25957
  5. जैक कैलिस - 25534
  6. विराट कोहली - 25012

विराट ने बनाए सबसे तेज 25 हजार रन, सचिन का रिकॉर्ड तोड़ा

इतना ही नहीं, विराट कोहली ने दुनिया में सबसे तेज 25 हजार रन बनाने का भी रिकॉर्ड बना लिए है. उन्होंने यह कारनामा 549 पारियों में किया. इस मामले में उन्होंने सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. सचिन ने 25000 रन बनाने के लिए 577 पारियां खेलनी पड़ी थी.

विराट कोहली ने 492 मैचों और 549 पारियों में 53.55 की औसत से 25012 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 74 शतक और 129 अर्धशतक लगाए हैं.

विराट का टेस्ट करियर

विराट ने 106 टेस्ट मैचों की 180 पारियों में 48.49 की औसत से 8195 रन बनाए हैं. टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने 27 शतक और 28 अर्धशतक लगाए हैं. टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने 7 बार 200 का आंकड़ा पार किया है.

वनडे में विराट

विराट ने 271 वनडे मैचों की 262 पारियों में 57.70 की औसत से 12809 रन बनाए हैं. एकदिवसीय क्रिकेट में उन्होंने 46 शतक और 64 अर्धशतक लगाए हैं.

टी20 में विराट

विराट ने 115 T20 मैचों की 107 पारियों में 52.74 की औसत से 2905 रन बनाए हैं. टी20 फॉर्मेट में विराट ने 1 शतक और 37 अर्धशतक लगाए हैं.

Next Story