क्रिकेट

IND Vs WI 2nd Test: आज इंटरनेशनल करियर का 500वां मैच खेलेंगे कोहली, इतने मुकाबलों के बाद विराट के सामने सचिन, पोंटिंग के ऐतिहासिक आंकड़े फीके

IND Vs WI 2nd Test: आज इंटरनेशनल करियर का 500वां मैच खेलेंगे कोहली, इतने मुकाबलों के बाद विराट के सामने सचिन, पोंटिंग के ऐतिहासिक आंकड़े फीके
x

विराट कोहली 500वां इंटरनेशनल मैच खेलने वाले क्रिकेट के नए बॉस होंगे.

IND Vs WI 2nd Test: भारत और वेस्टइंडीज के बीच आज गुरुवार, 20 जुलाई से दूसरा टेस्ट मैच खेला जाना है. यह मैच बेहद ख़ास होगा, क्योंकि इस मुकाबले में विराट कोहली 500वां इंटरनेशनल मैच खेलने वाले क्रिकेट के नए बॉस होंगे.

भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टेस्ट मैच (India Vs West Indies 2nd Test Match) आज गुरुवार, 20 जुलाई से खेला जाना है. यह मैच बेहद ख़ास होगा, क्योंकि इस मुकाबले में विराट कोहली 500वां इंटरनेशनल मैच खेलने वाले क्रिकेट के नए बॉस होंगे. इस मुकाम तक पहुंचने के मामले में विराट कोहली भारत के चौथे और दुनिया के 10वें क्रिकेटर बन जाएंगे. विराट से पहले 6 बल्लेबाज और 3 आलराउंडर्स ने 500 से अधिक इंटरनेशनल क्रिकेट मुकाबले खेले हैं.

आंकड़ों के विराट

ख़ास बात यह है कि विराट कोहली का ठीक 500वां मुकाबला खेलकर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले क्रिकेटर्स की लिस्ट में नंबर-एक बनना तय है. लेकिन अगर वे इस मैच में शतक जड़ देते हैं तो वे सचिन इतने ही मैचों में सचिन के 75 शतक लगाने का रिकॉर्ड भी तोड़ देंगे. विराट ने 499 मुकाबलों में 75 शतक लगाकर सचिन की बराबरी पर हैं. 499 मुकाबलों में विराट ने 110 टेस्ट, 274 वनडे और 115 टी-20 मैच खेले हैं. इन सभी मुकाबलों में विराट ने 53.48 के एवरेज से 25,461 रन बनाए हैं, जिनमें 75 शतक और 131 अर्धशतक शामिल हैं.

रन बनाने में सबसे आगे विराट, तेंदुलकर के बराबर शतक

500वां इंटरनेशनल मुकाबला खेलते ही विराट कोहली दुनिया में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे. वे 499 मैचों में ही सचिन तेंदुलकर, रिकी पोंटिंग, महेला जयवर्धने, सनाथ जयसूर्या, जैक कैलिस जैसे दिग्गजों को पीछे छोड़ चुके हैं. वहीं एवरेज की बात करें तो उसमें भी विराट के सामने दुनिया का कोई बल्लेबाज नहीं टिकता है. विराट इतने मैचों में 53.48 के एवरेज से 25,461 रन बना चुके हैं.

शतक की बात करें तो करियर में कुल शतकों के मामले में सचिन तेंदुलकर 100 शतक के साथ सबसे आगे हैं, लेकिन विराट भी उनके पीछे ही लगे हुए हैं. क्रिकेट एक्सपर्ट्स की मानें तो विराट अगर थोड़ा और समय तक खेलते हैं तो वे सचिन के 100 शतकों का रिकॉर्ड भी तोड़ देंगे. विराट कोहली 499 मैचों में 75 शतक जड़ चुके हैं, जबकि 500 मैचों में सचिन ने भी 75 शतक लगाए थे.

500 क्रिकेट मैच खेलने वाले खिलाड़ी और उनके आंकड़े

क्रिकेटररनऔसतशतक
विराट कोहली, भारत (499 मैच)25,49153.4875
रिकी पोंटिंग, ऑस्ट्रेलिया 25,03547.9568
सचिन तेंदुलकर, भारत24,87448.4875
जैक कैलिस, साउथ अफ्रीका24,79950.2860
राहुल द्रविड़, भारत23,60745.5747
कुमार संगकारा, श्रीलंका22,59244.7347
महेला जयवर्धने, श्रीलंका20,22340.2144
सनथ जयसूर्या, श्रीलंका8,88935.5739
महेंद्र सिंह धोनी, भारत16,33045.1116
शाहिद अफरीदी, पाकिस्तान 10,89924.3211

500वां मैच खेलते ही ये 5 रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं विराट कोहली

1. सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर

वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट में खेलने के साथ ही विराट कोहली 500 क्लब के बैटर्स में दुनिया के टॉप स्कोरर बन जाएंगे, क्योंकि वे 499 मैचों में ही इस रिकॉर्ड को बना चुके हैं. कोहली के 25,461 रन हैं, वह रिकी पोंटिंग का रिकॉर्ड तोड़ चुके हैं. कोहली 500 मैचों में 25000 रन बनाने वाले दूसरे ही बैटर बनेंगे.

2. सबसे ज्यादा शतक

विराट कोहली विंडीज के खिलाफ शतक लगा देते हैं तो सचिन तेंदुलकर के 75 शतक का रिकॉर्ड तोड़ देंगे. विराट के 499 मैचों में 75 शतक हैं, 500 मैचों के बाद सचिन के भी इतने ही शतक थे.

3. सबसे ज्यादा औसत

कोहली का बैटिंग एवरेज 53.48 का है. वे वेस्टइंडीज के खिलाफ 500वां मैच खेलते ही इस क्लब में सबसे ज्यादा एवरेज से रन बनाने वाले बैटर बन जाएंगे. उनसे पहले यह रिकॉर्ड साउथ अफ्रीका के जैक कैलिस के नाम था, उन्होंने 500 मैच तक 50.28 की औसत से रन बनाए थे.

4. नाबाद लौटने वाले बैटर में तीसरे पर रहेंगे

कोहली 500 मुकाबलों के बाद सबसे ज्यादा बार नॉटआउट रहने वाले बैटर्स में तीसरे पर रहेंगे. वह अब तक 82 बार नॉटआउट रहे हैं. उनसे आगे कैलिस 97 और महेंद्र सिंह धोनी 142 बार नॉटआउट रहे.

5. भारत के चौथे, दुनिया के 10वें प्लेयर बनेंगे

कोहली सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले प्लेयर्स में 10वें नंबर पर पहुंच जाएंगे. उनसे पहले 9 खिलाड़ी ऐसा कर चुके हैं. कोहली 500 क्लब में शामिल भारत के चौथे बैटर बन जाएंगे. उनसे पहले सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़ और महेंद्र सिंह धोनी इस क्लब का हिस्सा बन चुके हैं. भारत के अलावा श्रीलंका के 3, वहीं पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के 1-1 खिलाड़ी ही इस मुकाम तक पहुंचे हैं.

Next Story