क्रिकेट

इंदौर टेस्ट में भारत की शर्मनाक हार: ऑस्ट्रेलिया ने तीसरा मैच 9 विकेट से जीता, 76 मिनट में 76 रन का टारगेट हासिल किया; सीरीज में भारत 2-1 से आगे

India Vs Australia
x

India Vs Australia

इंदौर में खेले गए बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला ऑस्ट्रेलिया ने जीत लिया है. भारत ने ऑस्ट्रेलिया के सामने 76 रन का लक्ष्य रखा था, जिसे ऑस्ट्रेलिया ने 76 मिनट में हासिल कर लिया.

इंदौर में खेले गए बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला ऑस्ट्रेलिया ने जीत लिया है. भारत ने ऑस्ट्रेलिया के सामने 76 रन का लक्ष्य रखा था, जिसे ऑस्ट्रेलिया ने 76 मिनट में हासिल कर लिया.

आखिरी पारी में ट्रेविस हेड और मार्नस लाबुशेन की धैर्यपूर्ण पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने तीसरा टेस्ट 9 विकेट से जीत लिया है. इस जीत के साथ कंगारुओं ने चार मैचों की सीरीज में 2-1 की वापसी की. सीरीज का आखिरी मुकाबला 9 से 13 मार्च तक अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है.

मुकाबले के तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया को भारत ने जीत के लिए 76 रनों का छोटा सा टारगेट मिला था. हालांकि रविचंद्रन अश्विन ने दिन की दूसरी ही बॉल पर उस्मान ख्वाजा को शून्य पर आउटकर भारतीय फैंस की उम्मीद जगा दी थी. शुरूआती 11 ओवरों में भारतीय स्पिनर्स भी प्रभावी रहें, लेकिन 12वे ओवर में बॉल के बदलते ही कंगारुओं ने भारतीय गेंदबाजों पर दबाव बनाना शुरू कर दिया.

बॉल बदलने के पहले तक कंगारुओं ने महज 13 रन ही बनाए थें. लेकिन बाल बदलने के 7 ओवर बाद ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने शेष 63 रन बना डालें और मुकाबले को अपने नाम कर लिया.

इससे पहले दूसरी पारी में भारत ने 163 रन बनाते हुए 75 रनों की बढ़त हासिल की थी. जबकि ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने अपनी पहली पारी में 197 रन बनाते हुए पहली पारी में 88 रनों की बढ़त बनाई. भारत पहली पारी में 109 रन पर सिमट गया था.

Aaryan Puneet Dwivedi | रीवा रियासत

Aaryan Puneet Dwivedi | रीवा रियासत

Next Story