क्रिकेट

2025 में भारत के रिकॉर्ड्स: सबसे ज्यादा ODI, T20, Test रन और विकेट किसने लिए? फुल लिस्ट और कंपैरिज़न

2025 में भारत के रिकॉर्ड्स: सबसे ज्यादा ODI, T20, Test रन और विकेट किसने लिए? फुल लिस्ट और कंपैरिज़न
x
2025 में टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा रन शुभमन गिल, विराट कोहली और अभिषेक शर्मा ने बनाए, जबकि कुलदीप यादव ने सबसे ज्यादा विकेट लिए। जानिए ODI, T20, Test और ऑल फॉर्मेट में भारत के टॉप रन-स्कोरर और विकेटटेकर के रिकॉर्ड, कम्पैरिज़न टेबल के साथ।

Top Highlights – 2025 India Cricket Records

  • 2025 में तीनों फॉर्मेट मिलाकर शुभमन गिल भारत के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे।
  • वनडे में विराट कोहली भारत के टॉप ODI रन स्कोरर बने, जबकि टी-20 में अभिषेक शर्मा नंबर-1 रहे।
  • तीनों फॉर्मेट मिलाकर कुलदीप यादव ने भारत के लिए सबसे ज्यादा इंटरनेशनल विकेट लिए।
  • टेस्ट में मोहम्मद सिराज, वनडे में हर्षित राणा और टी-20 में वरुण चक्रवर्ती भारत के टॉप विकेट टेकर बने।

2025 में भारत के रिकॉर्ड्स: सबसे ज्यादा ODI, T20, Test रन और विकेट किसने लिए?

टीम इंडिया के लिए साल 2025 अब अपने अंतिम चरण में है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट और वनडे सीरीज खत्म करने के बाद भारत अब इसी टीम के खिलाफ साल की आखिरी T20 इंटरनेशनल सीरीज खेलने उतरने वाला है, जो 19 दिसंबर तक चलेगी। इस पूरे साल में भारतीय खिलाड़ियों ने बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों विभागों में कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए। सबसे ज्यादा रन किसने बनाए, किसने सबसे ज्यादा विकेट लिए, और दुनिया के टॉप प्लेयर्स से भारत के खिलाड़ियों की तुलना कैसी दिखती है—इसे समझने के लिए हमने यहां फॉर्मेट-वाइज़ डिटेल रिकॉर्ड्स और कंपैरिजन टेबल तैयार की है।

Most ODI Runs by Indian Batsman 2025 | 2025 में भारत के टॉप ODI रन स्कोरर

वनडे फॉर्मेट में भारत के लिए इस साल विराट कोहली सबसे बड़े रन मशीन बने। टेस्ट और टी-20 से संन्यास लेने के बावजूद उन्होंने वनडे में जबरदस्त प्रदर्शन किया। साउथ अफ्रीका के खिलाफ साल की आखिरी ODI सीरीज में कोहली प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे और पाकिस्तान व ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी में दो अहम पारियां खेलकर भारत की खिताबी जीत में बड़ी भूमिका निभाई। रनों के मामले में कोहली ने बस 1 रन के अंतर से रोहित शर्मा को पीछे छोड़ा। आखिरी वनडे में रोहित ने 75 रन बनाए, लेकिन कोहली ने 65 रन जोड़कर पूरे साल का टोटल इस तरह सेट किया कि वे भारत के नंबर-1 ODI रन स्कोरर बने रहे।

खिलाड़ी फॉर्मेट रैंक (भारत ODI)कुल रनमैच50/100 मुख्य हाइलाइट 2025
विराट कोहली ODI 1651134/3 भारत के लिए 2025 में सबसे ज्यादा ODI रन, चैंपियंस ट्रॉफी में अहम पारियां
रोहित शर्मा ODI 2650144/2 साल के आखिरी ODI में 75 रन, कोहली से बस 1 रन पीछे

वनडे में ओवरऑल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की बात करें तो इंग्लैंड के जो रूट ने इस साल सबसे ज्यादा 808 रन बनाए। भारतीय बल्लेबाजों में टॉप रहते हुए भी कोहली दुनिया में कुल मिलाकर आठवें नंबर पर रहे, यानी ग्लोबल ODI टॉप-10 में उनकी मौजूदगी बनी रही।

खिलाड़ी देश फॉर्मेट 2025 ODI रन ग्लोबल रैंक
जो रूट इंग्लैंड ODI 808 1
विराट कोहली भारत ODI 651 8

Most Test Runs by Indian Batsman 2025 | टेस्ट में भारत के टॉप रन स्कोरर

टेस्ट क्रिकेट में साल 2025 पूरी तरह शुभमन गिल के नाम रहा। भारत ने इस साल कुल 10 टेस्ट खेले और इनमें से 9 मुकाबलों में गिल टीम का हिस्सा रहे। एक मुकाबले में वे इंजरी के कारण पूरी बल्लेबाजी नहीं कर सके, इसके बावजूद उन्होंने सिर्फ 8 टेस्ट की 16 पारियों में ही 70.21 की औसत से 983 रन ठोक दिए। उनके नाम इस साल 5 शतक और 1 अर्धशतक दर्ज हैं। इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में वे प्लेयर ऑफ द सीरीज भी रहे और विदेशी पिचों पर अपनी क्लास साबित की।

खिलाड़ी फॉर्मेट मैच रन (2025) औसत 100s/50s
शुभमन गिल Test 8* 983 70.21 5 / 1

गिल के बाद भारत के लिए केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, यशस्वी जायसवाल और ऋषभ पंत जैसे नाम टॉप स्कोरर की लिस्ट में रहे। दिलचस्प बात यह है कि दुनिया के टॉप-5 टेस्ट रन स्कोरर्स में 4 खिलाड़ियों का संबंध भारत से है। इंग्लैंड के जो रूट ने 8 मैचों में 732 रन बनाकर दुनिया में पांचवां स्थान हासिल किया। वे दो और टेस्ट खेलने वाले हैं, ऐसे में सैद्धांतिक रूप से वे 251 रन बनाकर गिल से आगे निकल सकते हैं, लेकिन फिलहाल 2025 की टेस्ट रन लिस्ट में टॉप स्पॉट गिल के नाम है।

खिलाड़ी देश 2025 Test रन ग्लोबल रैंक
शुभमन गिल भारत 983 1 (अब तक)
जो रूट इंग्लैंड 732 5

Most T20I Runs by Indian Batsman 2025 | टी-20 में भारत के टॉप रन स्कोरर

टी-20 इंटरनेशनल में 2025 का साल अभिषेक शर्मा के लिए खास रहा। भारत ने इस साल कुल 17 T20I खेले और अभिषेक हर मैच में प्लेइंग-11 का हिस्सा रहे। उन्होंने 196.36 के विस्फोटक स्ट्राइक रेट के साथ 756 रन बना दिए। उनकी बैटिंग इतनी दमदार रही कि टीम के दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज तिलक वर्मा उनसे पूरे 376 रन पीछे रहे। यानी तिलक के नाम लगभग 380 रन के आसपास रहे। अभिषेक ने इस साल 1 शतक और 5 अर्धशतक लगाए और एशिया कप में वे प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट भी चुने गए।

खिलाड़ी फॉर्मेट 2025 T20I रन स्ट्राइक रेट 100s/50s
अभिषेक शर्मा T20I 756 196.36 1 / 5
तिलक वर्मा T20I लगभग 380

अभिषेक के पास अब साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5 मैचों की T20I सीरीज में 244 रन बनाकर साल में 1000 रन पूरे करने का मौका है। भारत की ओर से अब तक सिर्फ सूर्यकुमार यादव ही एक कैलेंडर ईयर में 1000 से ज्यादा T20I रन बना पाए हैं, जिन्होंने 2022 में 1164 रन जुटाए थे। दुनिया में ऐसा कारनामा अब तक केवल 5 बल्लेबाज ही कर सके हैं। इस साल T20I में टॉप-10 क्रिकेट देशों की बात करें तो बांग्लादेश के तंजिद हसन 775 रन और पाकिस्तान के साहिबजादा फरहान 771 रन के साथ टॉप-2 पोजिशन पर हैं। अभिषेक 20 रन बनाकर दोनों को पीछे छोड़ सकते हैं।

खिलाड़ी देश 2025 T20I रन रैंक
तंजिद हसन बांग्लादेश 775 1
साहिबजादा फरहान पाकिस्तान 771 2
अभिषेक शर्मा भारत 756 3 (अब तक)

Most Runs in All Formats 2025 | तीनों फॉर्मेट मिलाकर भारत के टॉप रन स्कोरर

टेस्ट, वनडे और टी-20—तीनों फॉर्मेट को मिलाकर देखें तो 2025 में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन शुभमन गिल ने बनाए। उनके नाम 32 इंटरनेशनल मैच में कुल 1732 रन दर्ज हैं। गिल ने इस दौरान 7 शतक और 3 अर्धशतक लगाए और पूरे साल भारत की बल्लेबाजी की रीढ़ बने रहे। गिल के बाद दूसरे नंबर पर केएल राहुल रहे, जिन्होंने गिल से 552 रन कम बनाए। यानी राहुल के नाम करीब 1180 रन रहे।

खिलाड़ी देश फॉर्मेट मैच (2025) कुल रन 100s/50s
शुभमन गिल भारत All Formats 32 1732 7 / 3
केएल राहुल भारत All Formats 1180 (लगभग)

दुनिया की बात करें तो गिल के बाद सबसे ज्यादा रन वेस्टइंडीज के शाई होप ने बनाए, जिनके नाम 1701 रन हैं। होप न्यूजीलैंड के खिलाफ 2 टेस्ट और खेलेंगे, जबकि गिल के पास साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5 T20I बचे हैं। यानी साल के अंत तक वर्ल्ड टॉप स्कोरर बनने की जंग इन दोनों के बीच रहने वाली है। गिल के पास इन 5 मुकाबलों में 268 रन बनाकर एक कैलेंडर ईयर में 2000 रन का आंकड़ा छूने का मौका भी है, जो उनके करियर के लिए बड़ा माइलस्टोन हो सकता है।

खिलाड़ी देश कुल रन (2025) स्थिति
शुभमन गिल भारत 1732 1 (अब तक)
शाई होप वेस्टइंडीज 1701 2

Most Wickets in All Formats 2025 | तीनों फॉर्मेट मिलाकर भारत के टॉप विकेट टेकर

2025 में गेंदबाजी के मोर्चे पर भारत के लिए सबसे बड़ा नाम रहे कुलदीप यादव। लेफ्ट आर्म स्पिनर कुलदीप ने तीनों फॉर्मेट मिलाकर मात्र 24 मुकाबलों में 58 विकेट झटके। उनका इकोनॉमी और स्ट्राइक रेट दोनों ही बेहतरीन रहे और उन्होंने साल भर भारत को मिडल ओवर्स में कंट्रोल दिलाया। कुलदीप के बाद मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह भारत के टॉप विकेट टेकर रहे, जिन्होंने अलग-अलग फॉर्मेट में अहम ब्रेकथ्रू दिलाए।

खिलाड़ी देश फॉर्मेट मैच (2025) कुल विकेट
कुलदीप यादव भारत All Formats 24 58
जैकब डफी न्यूजीलैंड All Formats 66

इंटरनेशनल क्रिकेट में इस साल सबसे ज्यादा विकेट न्यूजीलैंड के जैकब डफी ने लिए, जो 66 विकेट के साथ टॉप पर हैं। सैद्धांतिक रूप से कुलदीप के पास साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5 T20I में डफी के करीब पहुंचने का मौका है, हालांकि डफी के पास भी वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 टेस्ट बचे हैं, इसलिए सीजन का अंत टॉप स्पॉट की तगड़ी रेस के साथ होने वाला है।

Most Test Wickets by Indian Bowler 2025 | टेस्ट में भारत के टॉप विकेट टेकर

टेस्ट में भारतीय गेंदबाजी की कमान मोहम्मद सिराज ने संभाली। उन्होंने महज 10 टेस्ट में 43 विकेट चटकाए। सिराज ने दो बार पारी में 5 विकेट लेने का कारनामा किया और इंग्लैंड के खिलाफ विदेशी दौरे पर उनकी गेंदबाजी के दम पर भारत सीरीज को 2-2 से ड्रॉ करा पाया। टेस्ट में बेहतरीन प्रदर्शन के बावजूद सिराज को वनडे और T20I में उतने मौके नहीं मिल पाए, लेकिन लंबे फॉर्मेट में वे भारत के स्पेशलिस्ट स्ट्राइक बॉलर के रूप में उभरे।

खिलाड़ी देश फॉर्मेट मैच विकेट (2025) 5W हॉल
मोहम्मद सिराज भारत Test 10 43 2
मिचेल स्टार्क ऑस्ट्रेलिया Test 9 47
ब्लेसिंग मुजरबानी जिम्बाब्वे Test 42

Most T20I Wickets by Indian Bowler 2025 | टी-20 में भारत के टॉप विकेट टेकर

T20I में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट वरुण चक्रवर्ती ने लिए। राइट आर्म स्पिनर वरुण ने सिर्फ 16 मैच में 26 विकेट झटक लिए, जिसमें एक बार पारी में 5 विकेट भी शामिल हैं। कुलदीप यादव ने महज 9 T20I में 19 विकेट लेकर इस फॉर्मेट में भारत के लिए दूसरे नंबर पर जगह बनाई। अब साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में दोनों के पास अपने विकेटों की संख्या बढ़ाकर साल के अंत में टी-20 टॉप विकेट टेकर बनने का मौका है।

खिलाड़ी देश फॉर्मेट मैच विकेट (2025) बेस्ट
वरुण चक्रवर्ती भारत T20I 16 26 5 विकेट
कुलदीप यादव भारत T20I 9 19
मोहम्मद नवाज पाकिस्तान T20I 36
जैकब डफी न्यूजीलैंड T20I 35

Most ODI Wickets by Indian Bowler 2025 | वनडे में भारत के टॉप विकेट टेकर

वनडे फॉर्मेट में 2025 में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट युवा तेज गेंदबाज हर्षित राणा ने लिए। वे 11 मैचों में कुल 20 विकेट झटक चुके हैं। कुलदीप यादव ने वनडे में भी शानदार प्रदर्शन करते हुए 19 विकेट लिए और इस फॉर्मेट में भारत के लिए दूसरे नंबर पर रहे। साउथ अफ्रीका के खिलाफ आखिरी वनडे सीरीज में कुलदीप ने 9 विकेट लेकर अपने सीजन को दमदार अंदाज में खत्म किया।

खिलाड़ी देश फॉर्मेट मैच विकेट (2025)
हर्षित राणा भारत ODI 11 20
कुलदीप यादव भारत ODI 19
मैट हेनरी न्यूजीलैंड ODI 31
आदिल रशीद इंग्लैंड ODI 30


👉 Join WhatsApp Channel for Latest News Updates


FAQs – 2025 India Cricket Records

2025 में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन किसने बनाए?

तीनों फॉर्मेट मिलाकर 2025 में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन शुभमन गिल ने बनाए। उनके नाम 32 मैचों में 1732 रन दर्ज हैं।

वनडे में भारत का नंबर-1 रन स्कोरर कौन रहा?

वनडे फॉर्मेट में भारत के लिए 2025 में सबसे ज्यादा रन विराट कोहली ने बनाए। उन्होंने रोहित शर्मा को सिर्फ 1 रन के अंतर से पीछे छोड़ा।

टी-20 इंटरनेशनल में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन किसने बनाए?

टी-20 में अभिषेक शर्मा भारत के टॉप स्कोरर रहे। उन्होंने 17 T20I में 196.36 के स्ट्राइक रेट से 756 रन बनाए।

2025 में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट कौन से गेंदबाज ने लिए?

तीनों फॉर्मेट को मिलाकर 2025 में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट कुलदीप यादव ने लिए, जिनके नाम 58 विकेट रहे।

टेस्ट में भारत का टॉप विकेट टेकर कौन रहा?

टेस्ट क्रिकेट में 2025 में भारत के टॉप विकेट टेकर मोहम्मद सिराज रहे। उन्होंने 10 मैचों में 43 विकेट चटकाए।

Next Story