कोरोना

फिर आ सकती है Coronavirus की तीसरी या चौथी लहर, हो जाएं सावधान : CORONAVIRUS NEWS IN HINDI

फिर आ सकती है Coronavirus की तीसरी या चौथी लहर, हो जाएं सावधान : CORONAVIRUS NEWS IN HINDI
x
CORONAVIRUS NEWS IN HINDI : कोरोना संक्रमण के मामलों में गिरावट के बाद एक बार फिर दुनियाभर में इसके मामलों में वृद्धि होने लगी है। दुनियाभर में पिछले 24 घंटे में तीन लाख से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं, जिसकी वजह से संक्रमण के मामले बढ़कर अब 11 करोड़ 70 लाख से भी अधिक हो गए हैं।

CORONAVIRUS NEWS IN HINDI : कोरोना संक्रमण के मामलों में गिरावट के बाद एक बार फिर दुनियाभर में इसके मामलों में वृद्धि होने लगी है। दुनियाभर में पिछले 24 घंटे में तीन लाख से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं, जिसकी वजह से संक्रमण के मामले बढ़कर अब 11 करोड़ 70 लाख से भी अधिक हो गए हैं।

इस बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन ने चेतावनी दी कि अभी कोरोना की तीसरी या चौथी लहर का खतरा हो सकता है, इसलिए तमाम देश कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोकने की कोशिशों में बिल्कुल भी कमी न करें।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रमुख टेड्रोस अधानोम ने कहा कि हम ये मानते हैं कि लोग कोरोना से जुड़े प्रतिबंधों का पालन करते- करते ऊब चुके हैं, लेकिन यह समझना हमारी सबसे बड़ी भूल होगी कि महामारी खत्म हो गई है।

महाराष्ट्र, केरल, पंजाब और गुजरात सहित छह राज्यों में कोविड-19 के रोजाना नए मामलों में बढ़ोतरी हो रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को कहा कि 18,711 नए मामलों में से 84.71 फीसदी मामले इन्हीं राज्यों से हैं।

Next Story