कोरोना

एमपी में कोरोना धीरे-धीरे पकड़ रहा रफ्तार, दो मुख्य शहरों में मिले 100 से ज्यादा संक्रमित

Aaryan Dwivedi
27 Feb 2021 6:53 PM GMT
भोपाल। महाराष्ट्र सहित कुछ अन्य प्रदेशों के साथ ही मध्यप्रदेश में भी कोरोना धीरे-धीरे रफ्तार पकड़ रहा है। प्रदेश के दो बड़े शहर इंदौर एवं भोपाल में 122 और 102 कोरोना संक्रमित मिले हैं। शनिवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश के दमोह में 18, जबलपुर में 11, छिंदवाड़ा में 12 एवं बैतूल में 13 संक्रमित पाये गये हैं।

भोपाल। महाराष्ट्र सहित कुछ अन्य प्रदेशों के साथ ही मध्यप्रदेश में भी कोरोना धीरे-धीरे रफ्तार पकड़ रहा है। प्रदेश के दो बड़े शहर इंदौर एवं भोपाल में 122 और 102 कोरोना संक्रमित मिले हैं। शनिवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश के दमोह में 18, जबलपुर में 11, छिंदवाड़ा में 12 एवं बैतूल में 13 संक्रमित पाये गये हैं।

इन जिलों के अलावा रीवा, सतना, सीधी, सिंगरौली, शहडोल, टीकमगढ़, उज्जैन, विदिशा, अनूपपुर, अजीराजपुर, बालाघाट, बड़वानी, होशंगाबाद, झाबुआ, खंडवा, खरगोन, मंदसौर, मुरैना, नरसिंहपुर नीमच, रतलाम, राजगढ़, रायसेन, सिवनी, शाजापुर, श्योपुर आदि जिलों में भी कोरोना के नए मामले सामने आने की जानकारी मिली है। जानकारी अनुसार मध्यप्रदेश में अब तक कुल 2 लाख 61 हजार 403 कोरोना संक्रमित केस हो चुके हैं। जिनमें से 2 लाख 54 हजार 874 मरीज ठीक हो चुके हैं। जबकि 3861 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है। प्रदेश में अब एक्टिव केस की संख्या 2666 पहुंच गई है।

निगरानी बढ़ाई गई

कोरोना की रफ्तार को देखते हुए इंदौर में व्यापक प्रबंधक शुरू कर दिये गये हैं। महाराष्ट्र एवं गुजरात से लगे सीमावर्ती इलाकों में विशेष निगरानी रखने के निर्देश दिये गये हैं। वहीं बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी में चेकपोस्ट भी स्थापित किये गये हैं। इन चेक पोस्टों में थर्मल गन एवं आक्सीमीटर से यात्रियों की जांच की जा रही है। इंदौर एयरपोर्ट पर भी चेकपोस्ट स्थापित किया गया है।

Next Story