छत्तीसगढ़

डैम घूमने गए फ़ूड इंस्पेक्टर का मोबाइल गिरा तो पूरे बांध से 21 लाख लीटर पानी निकलवा दिया!

डैम घूमने गए फ़ूड इंस्पेक्टर का मोबाइल गिरा तो पूरे बांध से 21 लाख लीटर पानी निकलवा दिया!
x
फ़ूड इस्पेक्टर ने डैम खाली करवा दिया क्योंकी उसका महंगा मोबाइल उसमे गिर गया था

मोबाइल के लिए डैम खाली कराया: छत्तीसगढ़ के कांकेर में पदस्त फ़ूड इंस्पेक्टर ने अपने डेढ़ लाख रुपए के मोबाइल के लिए पूरे के पूरे डैम को खाली करवा दिया। सिर्फ एक मोबाइल के लिए फ़ूड इंस्पेक्टर राजेश विश्वास (Food Inspector Rajesh Vishwas) ने 21 लाख लीटर पानी बहा दिया जिससे गांव के किसान अपने खेतों में सिंचाई करते थे. करीब 4 दिन एक कई मोटर्स लगाकर बांध से पानी निकाला गया और जब कांकेर DM प्रियंका शुक्ल (DM Priyanka Shukla) को इस बारे में मालूम हुआ तो उन्होंने फ़ूड इंस्पेक्टर सहित कई जिम्मेदारों को ससपेंड कर दिया

मोबाइल के लिए डैम खाली करा दिया

ममला 21 मई का का, फ़ूड इंस्पेक्टर राजेश विश्वास अपने दोस्तों के साथ परलकोट बांध (Paralkot Dam) गए थे. फोटो खींचते वक़्त उनका मोबाइल डैम में गिर गया. अगले दिन राजेश विश्वास कुछ गोताखोरों को लेकर गए फिर भी मोबाइल नहीं मिला. जिसके बाद उन्होंने डैम का पानी खाली कराने के लिए टीम लगा दी. 4 दिन तक बांध से पानी निकाला गया और करीब 21 लाख लीटर पानी बहा दिया गया. मोबाइल तो मिल गया लेकिन जिस पानी से 1500 एकड़ खेत में सिंचाई हो सकती थी वो पानी बर्बाद हो गया.


सिंचाई अफसर से किसी ने इस बात की शिकायत कर दी, और पानी निकलवाना बंद कर दिया गया. फूड इंस्पेक्टर राजेश विश्वास दलील दी कि फोन में विभागीय जानकारी थी, इसलिए यह कदम उठाना पड़ा। अब फोन बंद हो गया है। इस मामले में कांकेर कलेक्टर ने कार्रवाई करते हुए फ़ूड इंस्पेक्टर राजेश विश्वास को ससपेंड कर दिया


Abhijeet Mishra | रीवा रियासत

Abhijeet Mishra | रीवा रियासत

    Next Story