छत्तीसगढ़

Dantewada : पटरी से नीचे उतरी ट्रेन, नक्सलियों ने रेल की पटरी को पहुंचाया नुकसान

दंतेवाड़ा (Dantewada News in Hindi) : छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के आतंक का शिकार एक पैसेंजर ट्रेन को होना पड़ा। नक्सलियों ने पटरी को नुक्सान पहुंचा दिया था जिससे ट्रेन पटनी से नीचे उतर गई। लेकिन गनीमत यह रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। ट्रेन में करी 40 यात्री शवार थे। वह विशाखपट्नम से किरंदुल जा रही थीं कि रास्ते में रेल की पटरी डेमेज होने से ट्रेन पटरी से उतर गई। यात्रियों की सुरक्षा के लिए घटना की जानकारी होते ही सुरक्षा बलों को घटनास्थल के लिए रवाना कर दिया गया है।

दंतेवाड़ा (Dantewada News in Hindi) : छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के आतंक का शिकार एक पैसेंजर ट्रेन को होना पड़ा। नक्सलियों ने पटरी को नुक्सान पहुंचा दिया था जिससे ट्रेन पटनी से नीचे उतर गई। लेकिन गनीमत यह रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। ट्रेन में करी 40 यात्री शवार थे। वह विशाखपट्नम से किरंदुल जा रही थीं कि रास्ते में रेल की पटरी डेमेज होने से ट्रेन पटरी से उतर गई। यात्रियों की सुरक्षा के लिए घटना की जानकारी होते ही सुरक्षा बलों को घटनास्थल के लिए रवाना कर दिया गया है।

एसपी ने दी जानकारी

दंतेवाड़ एसपी अभिषेक पल्लव ने जानकारी देते हुए बताया है कि शुक्रवार भांसी और बचेली रेलवे स्टेशन के बीच नक्सलियों ने यात्री ट्रेन के इंजन और एक बोगी को गिरा दिया है। सभी यात्री सुरक्षित हैं। किसी के हताहत होने की जानकारी नही है। कुछ यात्रियो को सामान्य चोट हो सकती है लेकिन अभी ऐसी कोई जानकारी नही मिली है।

किरंदुल जा रही थी ट्रेन

एसपी ने जानाकारी देते हुए बताया कि ट्रेन विशाखापट्टनम से किरंदुल के बीच चलती है। ट्रेन रात के 10 बजे के करीब जैसे ही भांसी और बचेली रेलवे स्टेशन के मध्य पहुंची तब पटरी से उतर गई। उस वक्त ज्यादातर यात्री जाग रहे थे। लोगों को तेज झटके का एहसास हुआ तो पता चाल की ट्रेन दुर्घनाग्रस्त हो गई है।

यात्रियों को दिया पर्चा

जानकारी के अनुसार यात्री ट्रेन को नुक्सान पहुंचाने के बाद नक्सलियों ने यात्रियों को एक पर्चा बांटा हैं। जिसमें 26 अप्रैल को भारत बंद करने का ऐलान किया गया है। नक्सलियों का सामना होने के बाद यात्री काफी डर गये थे। लेकिन नक्सलियों ने यात्रियों को कोई नुक्शान नहीं पहुंचाया है। सभी यात्री सुरक्षित हैं।

Next Story