छत्तीसगढ़
Chhattisgarh में कोरोना का टूटा कहर, 700 घरों वाले गांव में 119 लोग संक्रमित, हड़कंप
Shashank Dwivedi | रीवा रियासत
30 March 2021 2:11 PM IST
x
Chhattisgarh में कोरोना का टूटा कहर, 700 घरों वाले गांव में 119 लोग संक्रमित, हड़कंप Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ का दुर्ग जिला प्रदेश में कोरोना हॉटस्पॉट बना हुआ है। यहां संक्रमण शहरी इलाकों से निकलकर गांवों तक पहुंच गया है। जिले के ढौर गांव में तो अब तक 119 लोग संक्रमित हो चुके हैं। एक मौत भी हो चुकी है।
Chhattisgarh में कोरोना का टूटा कहर, 700 घरों वाले गांव में 119 लोग संक्रमित, हड़कंप
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ का दुर्ग जिला प्रदेश में कोरोना हॉटस्पॉट बना हुआ है। यहां संक्रमण शहरी इलाकों से निकलकर गांवों तक पहुंच गया है। जिले के ढौर गांव में तो अब तक 119 लोग संक्रमित हो चुके हैं। एक मौत भी हो चुकी है।
प्रशासन ने पूरे गांव को कंटेनमेंट जोन बनाया
प्रशासन ने पूरे गांव को कंटेनमेंट जोन बना दिया है। इसके बाद से लगभग 3500 की आबादी वाले इस गांव में सन्नाटा पसरा है। गांव में संक्रमण काफी तेजी से फैला। कुछ ही दिनों में संक्रमितों की संख्या 100 के पार चली गई। इनमें गांव की महिला सरपंच और दो पंच भी शामिल हैं।
हर दूसरे-तीसरे घर में संक्रमित
हर दूसरे-तीसरे घर में कोई न कोई संक्रमित है। गांव में करीब 700 घर हैं। ऐहतियात के तौर पर जिला प्रशासन ने गांव को एक हते के लिए बंद कर दिया है। गांव से न तो कोई बाहर जा सकेगा और न ही कोई गांव में आ सकेगा।
Next Story