छत्तीसगढ़

Chhattisgarh: नक्सलियों के कोरोना संक्रमित होने हुई पुष्टि, दो नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

Naxalites corona infection News / Kanker Chhattisgarh: नक्सल प्रभावित क्षेत्र में आतंक का पर्याय बने नक्सलियों में कोरोना (Corona Virus) का संक्रमण फैल जाने की पुष्टि हो गई है।

कांकेर / kanker News। नक्सल प्रभावित क्षेत्र में आतंक का पर्याय बने नक्सलियों में कोरोना (Corona Virus) का संक्रमण फैल जाने की पुष्टि हो गई है। इसका खुलाशा दो नक्सलियों के आत्मसर्मपण करने के बाद हुआ। जांच में दोनों नक्सली कोरोन पाजिटिव पाये गये है। वही माना जा रहा है कि नक्सलियों का लीडर भी कोरोना पाजिटिव है। जो चोरी छिपे इलाज करवा रहा है। समर्पण करने वाले नक्सलियों का अच्छी देखरेख हो इसके लिए जिले के कलेक्टर ने स्वास्थ्य अमले को निर्देशित किया है।

काफी दिनों से खराब थी तबियत

जानकारी के अनुसार आत्मसमर्पण करने वाले दोनों नक्सलियों की काफी समय से तबियत खराब चल रही थी। इलाज की सुविधा न मिल पाने पर मजबूरन बुधवार को दो नक्सलियों के कामतेड़ा कैम्प में समर्पण कर दिया है। नक्सली अर्जुन ताती की तबियत खराब थी। वहीं उसकी पत्नी लक्ष्मी पड्डा में सामान्य लक्षण दिख रहे थे। दोनों नक्सलियों कांकेर ले जाकर कोरोना जांच करवाई गई। जिसमें दोनों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

अस्पताल में करवाया गया भर्ती

कोरोना रिपोर्ट पाजिटिव आने के बाद दोनों को कांकेर के कोविड अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। बस्तर आईजी पी सुंदरराज (Bastar IG P Sunderraj) ने इसकी पुष्टि कर दी है। कोरोना का कहर नक्सली संगठनों में फेलने की खबर आ रही थी। जिसकी इन नक्सलियों के पाजिटिव आने के बाद पुष्टि हो गई है।

कलेक्टर ने दिये निर्देश

कलेक्टर चंदन कुमार (Kanker Collector Chandan Kumar) ने दोनों के सम्पूर्ण इलाज की व्यवस्था के निर्देश स्वास्थ्य विभाग को दिए हैं। जानकारी के अनुसार दोनों ही नक्सली परतापुर एरिया कमेटी मद सक्रिय थे। बड़े नक्सली लीडरो के भी कोरोना से संक्रमित होने की आशंका जताई जा रही है।

Next Story