छत्तीसगढ़
Corona Virus का कहर, Chhattisgarh के दर्जन भर जिलों में लगा Night Curfew
Suyash Dubey | रीवा रियासत
31 March 2021 11:36 PM IST
x
छत्तीसगढ़ / Chhattisgarh lockdown News : Corona Virus मामलों में तेज वृद्धि के बाद छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर ( Raipur ) सहित लगभग दर्जन भर (12) जिलों में नाईट कर्फ्यू ( Night- Curfew ) लगाया गया है।
छत्तीसगढ़ / Chhattisgarh lockdown News : Corona Virus मामलों में तेज वृद्धि के बाद छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर ( Raipur ) सहित लगभग दर्जन भर (12) जिलों में नाईट कर्फ्यू ( Night- Curfew ) लगाया गया है।
जानकारी के मुताबिक इन जिलों में रात के नौ बजे के बाद दुकानें खुली नहीं रहने दी जाएंगी, जबकि बिना वैध कारण के घूमने वालों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी। हालांकि, मेडिकल दुकानों और पेट्रोल पंपों को प्रतिबंधों से छूट दी गई है।
कोरोना नहीं रूका तो लगेगा Lock Down
Chhattisgarh राज्य के स्वास्थ्य मंत्री( Health Minister ) टी.एस. सिंह देव ने राज्य के कई जिलों में कोरोना संक्रमण ( Corona Virus ) के बढ़ते मामलों पर चिंता व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि स्थिति बिगड़ने पर Lock Down लागू करने पर भी विचार किया जाएगा।
Next Story