छत्तीसगढ़

कोरोना अपडेट : छत्तीसगढ़ में आज 8 मरीजों की मौत, 2873 नए संक्रमितों की पुष्टि

Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 6:34 AM GMT
कोरोना अपडेट : छत्तीसगढ़ में आज 8 मरीजों की मौत, 2873 नए संक्रमितों की पुष्टि
x
छत्तीसगढ़ में आज कुल 2873 नए मामले सामने आए हैं और 1871 लोग डिस्चार्ज हुए हैं। वहीं आज 8 और कोरोना संक्रमित की मौत हो गई। प्रदेश कोरोना

रायपुर / छत्तीसगढ़ में आज कुल 2873 नए मामले सामने आए हैं और 1871 लोग डिस्चार्ज हुए हैं। वहीं आज 8 और कोरोना संक्रमित की मौत हो गई। प्रदेश कोरोना अपने पैर तेजी से फैला है।

Best offers at Navratri Amazon Sale

छत्तीसगढ़ राज्य स्वस्थ मंत्रालय छत्तीसगढ़ द्वारा दिए गए डेटा के अनुसार प्रदेश में 27427 सक्रिय मामले हैं। अभी तक 59946 लोगो को डिस्चार्ज किया गया है।

रंग लाया मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान, कुपोषण मुक्त हुए प्रदेश के 67,000 बच्चे

कोरोना

मेडिकल बुलेटिन के अनुसार जिलेवार कोरोना मरीजों की संख्या जिलेवार मरीजों की संख्या

जांजगीर-चांपा- 353
रायपुर- 306
रायगढ़- 272
कोरबा- 165
दुर्ग- 160
कांकेर- 148
बिलासपुर- 123
राजनांदगांव- 119
बस्तर- 111
धमतरी- 98
सुकमा- 93
बालोद- 90
कोरिया- 86
दंतेवाड़ा- 87
बजापुर- 77
कवर्धा- 73
कोंडागांव- 72
बेमेतरा- 65
बलौदाबाजार- 64
महासमुंद- 56
सूरजपुर- 38
बलरामपुर- 38
जशपुर- 36
मुंगेली- 34
नारायणपुर- 15
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही- 8
अन्य- 5 मरीज शामिल हैं।

2 अक्टूबर को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों के लिए रायपुर, बिलासपुर, रायगढ़ और दुर्ग जिले में बिस्तरों की संख्या बढ़ाने का निर्देश दिया है।

छत्तीसगढ़ राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री बघेल ने कोविड-19 के मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए उन्हें इलाज मुहैया कराने के वास्ते कोविड-19 अस्पतालों और कोविड-19 देखभाल केंद्रों में बिस्तरों की संख्या बढ़ाने का निर्देश दिया है।

बघेल ने अधिकारियों को एक ऐप भी बनाने का निर्देश दिया है। इस ऐप में अस्पताल में भरे और खाली बिस्तरों की जानकारी हो।

इससे कोरोना वायरस मरीजों को अस्पताल का चयन करने में अद्यतन जानकारी मिल सकेगी।

MARKET से ज्यादा सस्ते ONLINE मिलते है घर के डेली यूज़ के सामान

Best Sellers in Baby Products

Best Sellers in Watches

OPPO F17 (Navy Blue, 8GB RAM, 128GB Storage)

ख़बरों की अपडेट्स पाने के लिए हमसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी जुड़ें:

Facebook, Twitter, WhatsApp, Telegram, Google News, Instagram

Aaryan Dwivedi

Aaryan Dwivedi

    Next Story