छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ में शुरू हुई मुख्यमंत्री सुगम सड़क योजना, इस वर्ष 200 करोड़ रूपए की लागत के 1116 कार्य कराए जाएंगे

Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 6:24 AM GMT
छत्तीसगढ़ में शुरू हुई मुख्यमंत्री सुगम सड़क योजना, इस वर्ष 200 करोड़ रूपए की लागत के 1116 कार्य कराए जाएंगे
x
छत्तीसगढ़ में शुरू हुई मुख्यमंत्री सुगम सड़क योजना, इस वर्ष 200 करोड़ रूपए की लागत के 1116 कार्य कराए जाएंगेमुख्यमंत्री भूपेश बघेल

छत्तीसगढ़ में शुरू हुई मुख्यमंत्री सुगम सड़क योजना, इस वर्ष 200 करोड़ रूपए की लागत के 1116 कार्य कराए जाएंगे

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज यहां अपने निवास कार्यालय में मुख्यमंत्री सुगम सड़क योजना का शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री सुगम सड़क योजना के माध्यम से प्रदेश के सभी शासकीय भवन और सार्वजनिक स्थलों तक पहुंचना अब आसान होगा। इस योजना से प्रदेश भर के ऐसे सभी शासकीय शालाएं, चिकित्सालय, कॉलेज, आंगनबाड़ी भवन, उचित मूल्य की दुकानों और अन्य शैक्षणिक संस्थाएं जो अभी तक मुख्य मार्गो से पक्की सड़क द्वारा नही जुड़ी हुई थीं, वे सभी पक्के एवं बारहमासी मार्ग से जुड़ेगंे। इस अवसर पर गृह एवं लोक निर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू उपस्थित थे।

रायपुर : मुख्यमंत्री से जिला पंचायत धमतरी के प्रतिनिधियों ने की मुलाकात

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सुगम सड़क योजना का शुभारंभ करते हुए कहा कि आज का दिन महत्वपूर्ण है, हमारे राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी का जन्मदिन है, परंतु भारत चीन की सीमा पर लद्दाख में शहीद हुए जवानों की याद में आज सेवा का कार्य करना है। हमारे कार्यकर्ता सेवा कार्य में लगे हुए हैं। कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए लोगों को मास्क और मरीजों को फल वितरित कर रहे हैं।

रायपुर : दो सिंचाई योजना के लिए 93 करोड़ रूपए स्वीकृत

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि इस योजना के तहत सार्वजनिक स्थल जैसे हाट बाजार, मेला स्थल, धान संग्रहण केंद्र, श्मशान घाट जैसे अनेक महत्वपूर्ण सार्वजनिक उपयोग के केंद्र जो बारहमासी सड़कों से नहीं जुड़े हैं, वहां आने-जाने में जनसामान्य को असुविधा होती है। ऐसे सभी सार्वजनिक स्थल तथा भवन को प्राथमिकता के आधार पर लोक निर्माण विभाग द्वारा बारहमासी पहुंच मार्ग का निर्माण कर जोड़ा जाएगा । इससे शासकीय भवनों और सार्वजनिक स्थलों तक पहंुुचने में लोगों को काफी सहुलियत मिलेगी।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ के वीर शहीद के पार्थिव शरीर को कांधा देकर किया विदा

लोक निर्माण विभाग द्वारा इस योजना के अंतर्गत इस वर्ष 200 करोड़ रुपए के 1116 कार्य कराए जाएंगे। इस अवसर पर मुख्य सचिव आर.पी. मंडल, मुख्यमंत्री के अपर सचिव सुब्रत साहू, लोक निर्माण विभाग के सचिव सिद्धार्थ कोमल परदेशी, मुख्य अभियंता लोक निर्माण विभाग वी. के. भतपहरि, प्रधान मुख्य वन संरक्षक राकेश चतुर्वेदी, मुख्यमंत्री सचिवालय में उप सचिव सु सौम्या चौरसिया सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

[signoff]
Aaryan Dwivedi

Aaryan Dwivedi

    Next Story