निपटा लें अपने जरूरी काम! इसी महीने है Holi की छुट्टियां, जानिए कितने दिन बंद रहेंगे बैंक
Bank Holidays in March 2020: मार्च का महीना शुरू हो चुका है। वित्तीय वर्ष का आखिरी महीना होने के कारण मार्च में बैंक से जुड़े कई अहम काम पूरे करने होते हैं। ऐसे में यह जानना जरूरी है कि मार्च में बैंक कब-कब बंद रहेंगे। होली का त्योहार भी इसी महीने हैं। यानी इन दोनों दिनों में देश के अधिकांश हिस्से में बैंक बंद रहेंगे। होलिका दहन 9 मार्च को है और होली खेलने का दिन 10 मार्च है। सोमवार और मंगलवार होने के कारण वह पूरा हफ्ता कामकाज प्रभावित रह सकता है। महीने की शुरुआत रविवार से हुई है और दूसरे तथा चौथे शनिवार को बैंक बंद रहेंगे। जानिए इस महीने कब-कब बैंकों में कामकाज बंद रहेगा।
Full list of days of bank holidays in March 2020 ( मार्च 2020 में बैंक की छुट्टियों के दिनों की पूरी सूची)
राष्ट्रीय अवकाश
- 10 मार्च 2020 : होली
क्षेत्रीय अवकाश
- 6 मार्च 2020 (शुक्रवार) - चापचर कुट (मिजोरम में बैंक बंद)
- 9 मार्च 2020 (सोमवार) - होलिका / डोलजात्रा / होली / जन्मदिन हजरत मो. हजरत अली
- 11 मार्च 2020 (बुधवार) - होली (बिहार और झारखंड में बैंक बंद रहेंगे)
- 14 मार्च 2020 (शनिवार) - महीने का दूसरा शनिवार होने के कारण देशभर में बैंक बंद रहेंगे।
- 25 मार्च 2020 (बुधवार) - गुढ़ी पड़वा / पहला नवरात्र (आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, लद्दाख, महाराष्ट्र, मणिपुर, तमिलनाडु, तेलंगाना, गोवा और जम्मू और कश्मीर में बैंक बंद रहेंगे।)
- 27 मार्च 2020 (शुक्रवार - सरहुल) जम्मू-कश्मीर में बैंक बंद रहेंगे।
- 28 मार्च 2020 (शनिवार) - चौथा शनिवार होने के कारण देशभर में बैंक बंद रहेंगे।
लोगों को सलाह दी गई है कि वे अपने जरूरी काम समय रहते निपटा लें। वहीं बैंक अधिकारी यह सुनिश्चिति करने में जुटे हैं कि बैंक बंद रहने के दौरान एटीएम सेवा पूरी तरह चालू रहे और लोगों की नकदी की जरूरतें पूरी होती रहे।