
सिरमौर विधानसभा में कांग्रेस प्रत्याशी रामगरीब वनवासी 121 वोटों से आगे चल रहें हैं। दूसरे राउंड तक वनवासी को 5194 वोट मिले हैं, जबकि भाजपा प्रत्याशी दिव्यराज सिंह को 5073 वोट मिले हैं। बसपा प्रत्याशी बीडी पांडे 4118 वोट पाकर तीसरे स्थान पर हैं।
Next Story




