
30 रन के अंदर दिल्ली को चार झटके लग चुके हैं। वॉर्नर 19 रन बनाकर आउट हुए। 6वें ओवर की चौथी गेंद में विजय कुमार ने वॉर्नर को विराट कोहली के हांथों कैच करा दिया। पावरप्ले खत्म हो चुका है। 175 का पीछा कर रही दिल्ली का स्कोर 32/4 है। पारेल और मनीष पांडे क्रीज़ पर हैं।
Next Story




