
किशन और पंडया की जोड़ी ने भारत की लड़खड़ाई पारी को संभाल लिया है। 34 ओवर तक टीम इंडिया ने चार विकेट गवांकर 178 रन बना लिए और शतकीय साझेदारी कर डाली है। किशन और हार्दिक का अर्धशतक ने लगाया और टीम को बड़े स्कोर की तरफ ले जा रहें हैं। इसके पहले टीम इंडिया ने 66 रन में चार विकेट गवां दिए थे।
Next Story




