
प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद और अशरफ की हत्या के बाद प्रयागराज में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। प्रयागराज के संवेदनशील इलाकों में बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स गश्त कर रही है। वहीं स्वाट टीम भी मौके पर पहुंच गई है।
इसके साथ जिले के आलाधिकारियों के निर्देश पर प्रयागराज के आसपास के जिलों की फोर्स भी प्रयागराज में तैनात की गई है। बताया जा रहा कि हमलावर बाइक से आए थे। घटनास्थल पर बाइक को राउंडअप किया गया है। कहा जा रहा है कि हमलावर रिपोर्टर बनकर आए थे। फिलहाल एफएसएल की टीम ने कैमरे और माइक को कब्जे में लिया है।
Next Story




