बिज़नेस

काली गुंजा से टोटका कर दिन-रात होगी आपकी तरक्की, घर के आलमारी से लेकर पूरे घर में होंगे पैसे ही पैसे, बनेगे सबसे बड़े बिजनेसमैन

काली गुंजा से टोटका कर दिन-रात होगी आपकी तरक्की, घर के आलमारी से लेकर पूरे घर में होंगे पैसे ही पैसे, बनेगे सबसे बड़े बिजनेसमैन
x
Kali Gunja Ke Totke: ज्योतिष में काली गुंजा का टोटका चमत्कारी माना गया है.

Kali Gunja Ke Totke: ज्योतिष में काली गुंजा का टोटका चमत्कारी माना गया है। इसकी माला पहनी जाए तो इंसान को सुखों की प्राप्ति होती है। काली गुंजा धन को भी खींच लाता है। साथ ही इसकी माला नजर दोष से भी बचाता है। ज्योतिष विद्र बताते है कि संकट का संकेत भी काला गूंजा देता है। काली गुंजा (Kali Gunja Ke Totke) को माला या फिर हाथ में भी पहना जा सकता है।

शत्रु खाते है भय

ज्योतिष विद्र बताते है कि काली गुंजा से शत्रु तो भय खाते ही है कई बार वे मित्र भी बन जाते है। इससे शत्रु का प्रभाव कम हो जाता है। काला गुंजा किसी को भी वश में कराने के लिए कारगर है। इसके लिए बताया गया है कि रुमाल या किसी कपड़े में सिद्ध काली गुंजा (Kali Gunja Ke Totke) के कुछ दाने बांधकर रख दें। मान्यता है कि बहुत जल्द इसका असर दिखने लगता है. इसके अलावा जिस व्यक्ति को अपने वश में करना चाहते हैं उसके पास काली गुंजा की माला पहनकर जाएं। इसके बाद गले में से उतारकर उसके गले में माला पहना दें. ऐसा करने से सामने वाला वश में आ जाता है।

व्यापार में होती है वृद्धि

ज्योतिष विद्र बताते है कि शुक्लपक्ष में बुधवार के दिन एक तांबे का सिक्का और काली गुंजा की माला को लाल कपड़े में बांध लें. इसके बाद दोपहर के वक्त सुनसान जगह में अपने ऊपर से 11 बार उतारकर 11 इंच गहरा गढ्डा खोदकर उसमें दबा दें. ऐसा करने से बिजनेस में आर्थिक उन्नति तेजी से होगी है. साथ ही पैसों की कभी कमी नहीं रहती है।

दूर होती है रूकावटे

माना जाता है कि काली गुंजा (Kali Gunja Ke Totke) के प्रभाव से नौकरी या व्यवसाय में आने वाली रूकावटे दूर होती है या कहें की समाप्त होने लगती है। घर में धन-वैभव की भी कमी नहीं होती है। शादीशुदा जोड़ों को काली गुंजा की माला पहनाई जाती है. जिसके इन्हें बुरी नजर नहीं लगती है।

नोट- यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। रीवा रियासत न्यूज इसकी पुष्टि नहीं करता है।

Next Story