
Winsome Diamonds Scam: विनसम हीरा घोटाला, कंपनी ने मालिक जतिन मेहता ने 1 अरब डॉलर का गेम कर दिया

विनसम डायमंड घोटाला: मेहुल चौकसी और नीरव मोदी के बाद भारत में एक और डायमंड कारोबारी ने करोड़ों रुपए का गेम कर दिया। Winsome Diamond And Jewellery के मालिक जतिन मेहता (Jatin Mehta) और उनके परिवार ने मिलकर 1 अरब डॉलर का घोटाला किया है। Winsome Diamond Scam की सुनवाई लंदन के कोर्ट में हो रही है. यह केस 93.24 करोड़ डॉलर यानी 7 हज़ार करोड़ रुपए के वर्ल्ड वाइड फ्रीजिंग आर्डर डिस्चार्ज करने से जुड़ा हुआ है. इसे मई 2022 में डिस्चार्ज किया गया था.
क्या है विनसम हीरा घोटाला
What Is Winsome Diamond Scam: ये घोटाला हुआ तो साल 2013 में था लेकिन इसके खिलाफ पहला मामला साल 2017 में दर्ज हुआ था. नीरव मोदी ने भारत में घोटला किया वैसे ही विनसम डायमंड कंपनी के मालिक ने भी वैसी ही चाल चली. जतिन मेहता ने बैंकिंग क्रेडिट लाइन का गलत तरीके इ इस्तेमाल करके लोन देने वाली कंपनियों को चूना लगाया।
मेहता फैमिली से अपना पैसा वापस मांगने के लिए UK और आयरलैंड की 7 कम्पनियाँ लगी हुई हैं. ये वही कंपनियां हैं जिनपर फ्रॉड में पैसे ट्रांसफर करने के आरोप थे. हालांकि अब इन सभी कंपनियों को वापस रजिस्टर्ड कर लिया गया है. करीब दो दर्जन से ज़्यादा वकील इन कंपनियों की तरफ से पैरवी कर रहे हैं.
कोर्ट से कहा गया है कि विनसम डायमंड के मालिक जतिन मेहता ने 1 अरब डॉलर यानी 7 हज़ार करोड़ रुपए का घोटाला किया है. जतिन मेहता पर आरोप हैं कि उसने विनसम डायमंड्स को दी गई बैंकिंग सर्विसेज का गलत इस्तेमाल करते हुए पैसों के ट्रांजैक्शन किया।
बता दें कि जतिन मेहता ने अपने बेटे सूरज के साथ डायमंड इंडिया लिमिटेड नाम की कंपनी शुरू की थी. जो विदेशों से हीरे भारत लाकर उनकी पॉलिशिंग का काम करती थी. विनसम ग्रुप की कंपनियां अलग-अलग बुलियन बैंक से गोल्ड और डायमंड खरीदती थी. इसी तरह फर्जी क्रेडिट लाइन का इस्तेमाल कर मेहता परिवार ने 7 कंपनियों को 7 हज़ार करोड़ का चूना लगा दिया




