बिज़नेस

Twitter में न्यूज़ और आर्टिकल पढ़ने के लिए पैसे देने होंगे! Elon Musk ने कहा- मीडिया पब्लिशर्स रीडर्स से चार्ज कर सकते हैं

Twitter में न्यूज़ और आर्टिकल पढ़ने के लिए पैसे देने होंगे! Elon Musk ने कहा- मीडिया पब्लिशर्स रीडर्स से चार्ज कर सकते हैं
x
Will have to pay to read news and articles on Twitter: एलन मस्क धीरे-धीरे ट्विटर को SuperApp बनाकर Paid App बनाना चाहते हैं

Will have to pay to read news and articles on Twitter: एलन मस्क ट्विटर को एक सुपरऐप बनाना चाहते हैं और Twitter खरीदने के लिए जो 44 बिलियन डॉलर खर्च हुए हैं उसकी भी भरपाई करना चाहते हैं. इसी लिए मस्क ने पहले Blue Tick के लिए सब्सक्रिप्शन जारी किया और अब Twitter Users से भी पैसे ऐंठना चाहते हैं.

आने वाले दिनों में Twitter से न्यूज़ और आर्टिकल पढ़ने के लिए पैसे देने होंगे। Elon Musk ने कहा है कि मीडिया पब्लिसर्स को अगले महीने से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर आर्टिकल पढ़ने के लिए यूजर्स से चार्ज लेने की अनुमित मिलेगी।

ट्विटर में न्यूज़ पढ़ने के लिए पैसे देने होंगे

एलन मस्क का कहना है कि ट्विटर के मीडिया पब्लिशर्स को हम यह अनुमति देंगे कि वो अपने कंटेट को दिखाने के लिए रीडर्स या व्यूअर्स से पैसे ले सकें। जब यह फीचर रोल आउट होगा तो उसके बाद वो यूजर भी आर्टिकल पढ़ सकेंगे जिनके पास मंथली सब्सक्रिप्शन नहीं है. और कभी-कभार आर्टिकल पढ़ना चाहते हैं. ऐसे यूजर्स को प्रति आर्टिकल के हिसाब से पैसे देंगे होंगे। एलन मस्क ने कहा- यह मीडिया ऑर्गेनाइजेशन और पब्लिक दोनों के लिए एक बड़ी जीत होना चाहिए।

ट्विटर से पैसा कमाने का तरीका

Twitter अब कंटेंट क्रिएटर्स को पैसे देगा। दुनियाभर के कंटेंट क्रिएटर्स अब साइन अप कर सकते हैं. जिन यूजर्स के ट्विटर अकाउंट में कम से कम 500 फॉलोवर्स हैं और उनका अकाउंट वेरिफाइड है और तीस दिन से एक्टिव है वह अपने अकाउंट को मॉनिटाइज कर सकते हैं.

Abhijeet Mishra | रीवा रियासत

Abhijeet Mishra | रीवा रियासत

    Next Story