बिज़नेस

Where Are 2000 Rupee Notes: दो हज़ार के नोट कहां गायब हो गए? पता चल गया

Where Are 2000 Rupee Notes: दो हज़ार के नोट कहां गायब हो गए? पता चल गया
x
Two Thousand Rupee Notes Disappeared: आज से 8 साल पहले जब नोटबंदी हुई थी तब 2000 रुपए के नोट जारी किए गए थे लेकिन वो अब लगभग गायब हो चुके हैं

2 हज़ार के नोट कहां गायब हो गए: आज 8 नवंबर है यानी नोटबंदी को आज 6 साल पूरे हो गए. उन दिनों को कोई भूल नहीं सकता पूरे देश के सामने ऐसा संकट पैदा हुआ था कि पैसे होने के बाद भी जेबें खाली थीं. उस वक़्त सरकार की तरफ से 2000 रुपए के नए नोट जारी किए गए थे. कुछ सालों तक दो हज़ार के नोट बाज़ारों में खूब दौड़े लेकिन अब कहीं दिखाई नहीं देते।


नोटबंदी के बाद नये नोटों की छपाई हुई। एक हजार की जगह 2000 के नोट चलन में आए। लेकिन आज हालत यह है कि 2 हजार के नोट दिखाई नही दे रहे हैं। अगर दिखते भी हैं तो वह कभी कभार। यह मामला हमरे अपके बीच का नही रहा गया है। अब 2 हजार की नोट का मामला राज्यसभा तक जा पहुंचा है। जिसमें पेश किये गये आकडें में देखा जा रहा है कि लगातार 2 हजार के नोटों की संख्या बजार में घटती जा रही है। ऐसे में कई प्रश्न एक साथ सामने आ रहे है। जिसके लिए नोटो की छपाई के लिए जनता की मांग है

कहाँ गया 2000 का नोट अब दीखता ही नहीं

सरकार ने 2000 के नोट पर बंदी नहीं लगाई है इसका मतलब ये है कि 2000 का नोट बराबर चलता रहेगा लेकिन आपको देखने को बहुत कम मिलेगा। सरकार की आर्थिक निति के अनुसार RBI 500 के नोट को ज़्यादा बढ़ावा दे रहा है। 2000 का नोट इसी लिए ज़ारी हुआ था की डेमॉनीटाइज़शन के वक़्त लोगों को फौरी तौर पर राहात मिल जाए। अनुराग ठाकुर ने साल 2020 में कहा था कि मार्च 2019 में 2000 रुपए के 329.10 करोड़ रुपए मार्केट में चल रहे थे वहीँ 2020 में इनकी संख्या सिर्फ 273.98 करोड़ रह गई। उन्होंने बताया था कि पिछले 2 साल में 2000 के नोट छापे ही नहीं गए और RBI ने इन नोटों को एटीएम से हटाने के भी निर्देश दिए थे। इसी लिए आपको अब 2000 के नोट ज़्यादा नहीं दीखते लेकिन टेंशन वाली बात नहीं है आपको मिल जाए तो वो बाजार में चलेगी।

Next Story