बिज़नेस

WhatsApp Cashback Offer: व्हाट्सप्प दे रहा यूजर्स को दिवाली गिफ्ट, ऐसे पाएं 51 रुपये, जानिए कैसे?

WhatsApp Cashback Offer: व्हाट्सप्प दे रहा यूजर्स को दिवाली गिफ्ट, ऐसे पाएं 51 रुपये, जानिए कैसे?
x
WhatsApp इन दिनों ग्राहकों को कैशबैक दे रहा है.

नई दिल्ली. WhatsApp दुनिया का सबसे फ़ास्ट मैसेंजर है. इसके माध्यम से दुनिया के किसी भी कोने में बैठकर हम एक दूसरे से चैट कर सकते है. बता दे की हाल ही में व्हाट्सप्प दिवाली में ग्राहकों को 50 रूपए तक का कैशबैक देने जा रहा है. व्हाट्सप्प ने पिछले महीने UPI-आधारित पेमेंट सर्विस के लिए कैशबैक की टेस्टिंग शुरू की थी. वॉट्सएप अब फोनपे और गूगल पे जैसे दिगज्जो को टक्कर देने जा रहा है. व्हाट्सप्प ग्राहकों को कैशबैक देने जा रहा है.

ऐसे मिलेगा 51 रूपए कैशबैक

एंड्रॉयड पर वॉट्सएप बीटा एप ने चैट लिस्ट के टॉप पर मैसेज के साथ एक बैनर प्रदर्शित करना शुरू कर दिया है, जिसमें लिखा है- "नकद दें, 51 रुपये वापस पाएं." आप अलग-अलग कॉन्टैक्ट्स को पैसे भेजकर 51 रुपये तक पांच बार का गारंटीड कैशबैक पा सकते हैं.

वॉट्सएप ने इस कैशबैक ऑफर के लिए राशि की कोई सीमा निर्धारित नहीं की है. बताया गया है कि पेमेंट करने के बाद तुरंत 51 रुपये का कैशबैक आपके अकाउंट में ट्रांसफर हो जाएगा.

इस कंपनी ने भी लाया था ऐसा ऑफर

हालांकि वॉट्सएप यूजर्स ही नहीं इससे पहले Google पे भी जब भारत में लांच हुआ था तो 1,000 रुपये तक का कैशबैक दिया था. अन्य सेवाओं के लिए कूपन के साथ यह योजना अभी भी जारी है.

Next Story