बिज़नेस

क्या है कीड़ा जड़ी? जिसके लिए चीनी सैनिक अरुणाचल तक घुसपैठ करते हैं, कैटरपिलर से बन जाती है औषधी

क्या है कीड़ा जड़ी? जिसके लिए चीनी सैनिक अरुणाचल तक घुसपैठ करते हैं, कैटरपिलर से बन जाती है औषधी
x
Keeda Jadi Kya Hai: कीड़ा जड़ी ऐसी औषधी है तो एक कीट/कीड़े से बनती है

कीड़ा जड़ी क्या है: चीनी सैनिक भारत के अरुणाचल प्रदेश में एक खास औषधी के लिए घुसपैठ करते हैं. इंडियन थिंक टैंक IPSCS की रिपोर्ट में कहा गया है कि चीनी सैनिक अरुणाचल में कीड़ा जड़ी (Keeda Jadi) चुराने के लिए भारतीय सीमा को लांघ जाते हैं. कीड़ा जड़ी को अंग्रेजी में कॉर्डिसेप्स (Cordyceps) और आम भाषा में हिमालयन वियाग्रा (Himalayan Viagra) भी कहते हैं.

आखिर कीड़ा जड़ी या कॉर्डिसेप्स में ऐसा क्या खास है जो चीनी सैनिक इसे पाने के लिए भारतीय सरहद के अंदर घुस जाने से भी नहीं कतराते हैं? कीड़ा जड़ी को कीड़ा जड़ी क्यों कहते हैं, इसके क्या लाभ हैं और इसकी कीमत कितनी है इन सभी चीज़ों के बारे में विस्तार से जानते हैं.

कीड़ा जड़ी क्या है (Keeda Jadi Kya Hai)

What Is Cordyceps Fungus: कीड़ा जड़ी या Cordyceps एक तरह का फंगस या मशरूम होता है. वैसे तो मशरूम को शाकाहारी माना जाता है मगर कीड़ा जड़ी एक अलग ही प्रकार का मशरूम है जो कीड़े में पनपता है. कीड़ा जड़ी हैपिलस फैब्रिकस नाम के कैटेरपिलर (Hapilus Fabricus Caterpillar) के शरीर में पनपती है वो भी उन्हें मारकर। कैटरपिलर इस फंगस के चलते मर जाता है और उसका शरीर एक जड़ी का रूप ले लेता है.


कीड़ा जड़ी का आधा हिस्सा जड़ी जैसा दिखता है और आधा किसी कैटरपिलर की तरह दिखाई देता है. यह पीले-भूरे रंग का होता है. इसी लिए इसे कीड़ा जड़ी कहते हैं. कीड़ा जड़ी का वैज्ञानिक नाम कोर्डिसेप्स साइनेसिस (Cordyceps Sinensis) है. यह कैटरपिलर यानी इल्ली और फंगस का रेयर कॉम्बिनेशन है.

कीड़ा जड़ी का साइज़ 2 इंच तक हो सकता है, और इसका वजन 300 से 500 मिलीग्राम होता है.

कीड़ा जड़ी कहां मिलती है

Keeda Jadi Kaha Milti Hai: मुख्य रूप से कीड़ा जड़ी हिमालय और दक्षिण पश्चिम चीन के किंघाई-तिब्बती पठार के ऊंचाई वाले क्षेत्र में मिलती है. नेशनल लाइब्रेरी ऑफ़ मेडिसिन का कहना है कि यह सिक्किम में 4500 मीटर की ऊंचाई वाले इलाके में पाई जाती है. मतलब जहां पेड़ उगने बंद हो जाते हैं वहां यह कीड़ा जड़ी मिलती है.

मई से जुलाई के बीच गर्मी में जब बर्फ पिघलना शुरू होती है तो कीड़ा जड़ी के पनपने का सीजन शुरू होता है. यह भारत के अलावा नेपाल, भूटान, तिब्बत में भी मिलती है. नेपाल और तिब्बत में इसे यारशागुंबा कहते हैं।

कीड़ा जड़ी की कीमत

Keeda Jadi Price: इसकी कई देशों में काफी डिमांड है. The Week की रिपोर्ट के अनुसार इंटरनेशनल मार्केट में कीड़ा जड़ी के एक किलोग्राम की कीमत 65 लाख रुपए है. यह सोने से भी महंगा है. 2009 तक इस जड़ी की कीमत 10 लाख रुपए प्रति किलो हुआ करती थी. साल 2022 में कीड़ा जड़ी की मार्केट वैल्यू 107 करोड़ हो गई है.

कीड़ा जड़ी के लाभ

Benefits Of Cordyceps Fungus: पारंपरिक चिकित्स्क कीड़ा जड़ी का इस्तेमाल किडनी, नपुंसकता जैसी बिमारियों का इलाज करने के लिए करते हैं. 15वीं शताब्दी के तिब्बती औषधीय ग्रन्थ 'एन ओशन ऑफ एफ्रोडिसियाकल क्वालिटीज' ('An Ocean of Aphrodisiacal Qualities') में भी कीड़ाजड़ी का जिक्र मिलता है.

कीड़ा जड़ी से 21 तरह के रोग ठीक किए जाते हैं. यह शरीर की इम्युनिटी और एनर्जी लेवल को बढ़ाता है. सूजन कम करता है, कीड़ा जड़ी में प्राकृतिक एंटी कैंसर एजेंट मिलता है. यह दिल से जुडी बिमारियों को ठीक करता है और सेक्स ड्राइव बढ़ाता है. साथ ही इसके सेवन से मेमोरी पॉवर बढ़ती है और यह कोलेस्ट्रॉल लेवल को कंट्रोल करता है.

चीन को कीड़ा जड़ी क्यों चाहिए

चीन के लोग थकान, कमजोर इम्युनिटी के साथ नपुंसकता से जूझते हैं. इसके अलावा किडनी, दिल की बीमारी से भी ग्रसित रहते हैं. चीन में कीड़ा जड़ी को नेचुरल स्टेरॉयड माना जाता है. चीन इसे अपने खिलाडियों को खाने के लिए देता है. इसे खाने से तुरंत एनर्जी मिलती है यह किसी स्टेरॉयड की तरह काम करता है मगर डोप टेस्ट में पकड़ में नहीं आता

चीन में पिछले साल कुल 41,200 किलो कीड़ा जड़ी का उत्पादन हुआ है. जो 2017 के मुकाबले 5.2% कम है. 2010-11 में चीन में इसका 1.5 लाख किलो का उत्पादन हुआ था. कीड़ा जड़ी की उपज में कमी आ रही है इसी लिए चीन इसके लिए भारत में घुसपैठ कर रहा है.

Abhijeet Mishra | रीवा रियासत

Abhijeet Mishra | रीवा रियासत

    Next Story