बिज़नेस

BSDM Bihar Skill Development Mission: बिहार कुशल युवा प्रोग्राम KYP क्या है? किनको मिलेगा लाभ व पात्रता फटाफट जान लें

Sanjay Patel
20 July 2023 11:46 AM GMT
BSDM Bihar Skill Development Mission: बिहार कुशल युवा प्रोग्राम KYP क्या है? किनको मिलेगा लाभ व पात्रता फटाफट जान लें
x
BSDM Bihar Skill Development Mission: बिहार स्किल डेवलपमेंट मिशन को हिन्दी में बिहार कुशल युवा प्रोग्राम KYP कहा जाता है। बिहार राज्य सरकार द्वारा इस योजना की शुरुआत की गई है।

BSDM Bihar Skill Development Mission In Hindi: बिहार स्किल डेवलपमेंट मिशन को हिन्दी में बिहार कुशल युवा प्रोग्राम KYP कहा जाता है। बिहार राज्य सरकार द्वारा इस योजना की शुरुआत की गई है। जिसके माध्यम से युवाओं को कौशल प्रशिक्षण प्रदान करने की योजना है। इस योजना का लाभ बिहार राज्य के 15 से 28 वर्ष आयु वर्ग के युवाओं को मिल सकेगा। जिसके तहत युवाओं को प्रशिक्षित किया जाएगा और वह रोजगार के अवसर प्राप्त कर सकेंगे। इस योजना से जुड़ी योग्यता, पात्रता व अन्य जानकारियां यहां पर प्रदान की जा रही हैं।

Bihar Skill Development Mission Kya Hai:

बिहार राज्य सरकार द्वारा युवाओं के लिए यह योजना प्रारंभ की गई है। Kushal Yuva Program Bihar में बिहार राज्य के युवा ही लाभ पा सकते हैं। इस योजना की शुरुआत 16 दिसम्बर 2016 को की गई। Bihar Skill Development Mission के अंतर्गत राज्य के 15 से 28 वर्ष आयु के युवाओं को राज्य सरकार द्वारा कौशल प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। योजना का लाभ लेने के लिए आवेदकों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आवेदन की प्रक्रिया और अन्य जानकारी आगे प्रदान की जा रही है। Skillmissionbihar योजना के माध्यम से सरकार द्वारा सॉफ्ट स्किल प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। जिसके अंतर्गत जीवन कौशल, संचार कौशल और बुनियादी कम्प्यूटर साक्षरता शामिल होगी। इस प्रशिक्षण के माध्यम से युवाओं के रोजगार क्षमता को बढ़ाया जाएगा। प्रशिक्षण केन्द्रों के माध्यम से युवाओं को प्रशिक्षण मिल सकेगा।

BSDM Full Form:

बीएसडीएम का फुल फॉर्म बिहार स्किल डेवलपमेंट मिशन Bihar Skill Development Mission है जिसको हिन्दी में बिहार कुशल युवा प्रोग्राम भी कहा जाता है। KYP का फुल फॉर्म Kushal Yuva Program कुशल युवा प्रोग्राम है। इस योजना को बिहार राज्य सरकार द्वारा प्रारंभ किया गया है। जिसका लाभ केवल बिहार राज्य के युवाओं को हो मिल सकता है।

Kaushal Vikas Yuva Program Bihar Objective:

बिहार कौशल विकास युवा योजना प्रदेश में बढ़ रही बेरोजगारी को कम करने में मददगार साबित होगी। इस योजना के माध्यम से राज्य के युवाओं को कौशल का प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है। योजना की शुरुआत करने का मुख्य उद्देश्य राज्य के बेरोजगार युवाओं को कौशल प्रशिक्षण प्रदान करके उन्हें रोजगार प्राप्त करने के अवसर प्रदान करना है। युवा संचार कौशल एंव बुनियादी कम्प्यूटर साक्षरता की जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं। इस योजना से बिहार राज्य में जहां बेरोजगारी कम हो सकेगी तो वहीं युवा आत्मनिर्भर बन सकेंगे।

Bihar Skill Development Mission (BSDM) Benefits:

बिहार स्किल डेवलपमेंट मिशन योजना के तहत युवाओं को यह लाभ मिल सकेगा। उन्हें योजना के तहत प्रशिक्षण मुहैया कराया जाएगा। राज्य के युवा जीवन कौशल, संचार कौशल एवं बुनियादी कम्प्यूटर साक्षरता यह तीन घटक कुशल युवा प्रोग्राम में शामिल होंगे। योजना के तहत इन तीनों पाठ्यक्रमों को कवर करने की अवधि 240 घंटे की रहेगी। 240 घंटों में से 40 घंटों के लिए जीवन कौशल, 80 घंटों के लिए संचार कौशल और 120 घंटों में बुनियादी कम्प्यूटर साक्षरता कवर की जाती है।

Bihar Skill Development Mission in Hindi:

युवाओं के लिए प्रारंभ की गई बिहार स्किल डेवलपमेंट मिशन योजना का लाभ प्रदेश के 15 से 28 वर्ष तक के युवा प्राप्त कर सकते हैं। इस योजना का लाभ केवल उन्हीं युवाओं को मिलेगा जिन्होंने कक्षा दसवीं उत्तीर्ण की हो। बिहार स्किल डेवलपमेंट मिशन द्वारा इस योजना को 16 दिसंबर 2016 को आरंभ किया गया था। इस योजना के तहत प्रशिक्षण एवं प्रशिक्षण केन्द्रों की गुणवत्ता बनाए रखने के लिए प्रशिक्षकों का मूल्यांकन किया जाएगा। प्रशिक्षण वितरण के लिए ई लर्निंग मोड का उपयोग किया जाएगा। वेब पोर्टल के माध्यम से बिहार प्रशिक्षण प्रोग्राम में प्रत्येक उम्मीदवार की चरणबद्ध प्रगति की निगरानी की जाएगी।

KYP center Registration Fee Structure:

केवाईपी सेंटर में रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरते समय प्रशिक्षण केन्द्र द्वारा 3000 रुपए आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। प्रशिक्षण केन्द्र को 1000 रुपए कोर्स एफीलिएशन फीस भी जमा करनी होगी। इसके अलावा प्रशिक्षण केन्द्र को एक नॉन रिफंडबेल प्रोसेसिंग फीस का भी भुगतान करना होगा जो कि 500 रुपए की होगी। प्रति वर्ष प्रशिक्षण केन्द्र को अपना आवेदन रिन्यू करवाना होगा। आवेदन रिन्यू करवाने की फीस 1500 रुपए होगी। प्रशिक्षण केन्द्र को कोर्स एफीलिएशन फीस भी प्रतिवर्ष रिन्यू करानी होगी। कोर्स एप्लीकेशन फीस रिन्यू कराने के लिए 1000 रुपए का भुगतान करना होगा। फीस का भुगतान नेट बैंकिंग अथवा डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड के माध्यम से किया जा सकता है।

KYP Center Setup:

केवाईपी सेंटर में सरवर, क्लाइंट, बायोमेट्रिक डिवाइस, वेब कैमरा, हेडफोन, इंटरनेट कनेक्शन, सीसीटीवी, प्रिंटर, स्कैनर, प्रोजेक्टर, एलसीडी, डिस्पले, स्पीकर, लाइसेंस सॉफ्टवेयर, माउस, माउस पैड, काउंसलिंग एरिया, रिसेप्शन एरिया, ऑफिस स्पेस, क्लास रूम, कम्प्यूटर लैब, ड्रिंकिंग वाटर फैसिलिटी, क्लीन वाशरूम, यूपीएस, कंफर्टेबल सीटिंग अरेंजमेंट, लाइब्रेरी, नोटिस बोर्ड, प्रॉपर लाइट अरेंजमेंट, वेंटीलेशन, सजेशन बॉक्स, फुटवियर स्टेंड, सेंटर वीडियो क्लिप, सेंटर कोऑर्डिनेटर, सर्टिफाइल लर्निंग फैसिलिटेटर, सिस्टम एडमिनिस्ट्रेटर रहेगा।

KYP Center Computing Resources & Client Configuration:

केवाईपी सेंटर में सरवर कंफीग्रेशन, ड्यूल कोर 2Ghz प्रोसेसर एंड क्वाड कोउ 2Ghz प्रोसेसर, 8GB RAM, DVD, 15 इंच स्क्रीन, वेबमैम, मल्टीमीडिया कीबोर्ड, स्पीकर्स, इथरनेट पोर्ट, बैटरी, 2 TB एक्टर्नल हार्ड डिस्क, कम्प्यूटर की संख्या 1 होनी चाहिए। जबकि क्लाइंट कंफीग्रेशन के तहत ड्यूल कोर प्रोसेसर विथ 4GB RAM, 160 GB हार्ड डिस्क, इंटीग्रेटेड ग्रैफिक्स, 14 इंच स्क्रीन, वेबकैम, मल्टीमीडिया कोर्ड, हेडफोन विद माइक, एथरनेट पोर्ट, 4CELL स्टैंडर्ड बैटरी और कम्प्यूटर की संख्या 20 होनी चाहिए। वहीं सामान्य आवश्यकताओं में LAN, इंटरनेट, प्रोजेक्टर, कम्प्यूटर कॉर्नर, पेरिफिरल्स, सॉफ्टवेयर, पावर बैकअप होना चाहिए।

KYP Training Center Details:

कम्प्यूटर लैब 200 स्क्वायर फीट में होना चाहिए जिसमें कम्प्यूटरों की संख्या 20 अथवा लैपटॉप होना चाहिए। 200 स्क्वायर फीट में क्लासरूम होना चाहिए। काउंसलिंग एरिया अथवा रिसेप्शन 50 से 100 स्क्वायर फीट में होना चाहिए। महिला एवं पुरुष विजिटर्स के लिए अलग-अलग वॉशरूम की सुविधा मौजूद होनी चाहिए। प्रशिक्षण केन्द्र शहर के अच्छे इलाके में स्थित होना चाहिए।

Bihar Skilled Youth Program Modules:

बिहार कुशल युवा प्रोग्राम के मॉड्यूल में होम सराउंडिंग एंड रूटीन, ग्रीटिंग्स, फ्रेंड्स, फैमिली एंड रिलेटिव्स, फूड, हेल्थ एंड हाइजीन, टेलिंग टाइम एंड गिविंग डायरेक्शन, न्यूज, मेकिंग इन्क्वायरी, कम्युनिकेशन एट कॉमन पब्लिक प्लेस, हेल्पिंग एंड ऑफरिंग सर्विस, गेटिंग रेडी फॉर वर्क, टेलिफोनिक कन्वरसेशन, शेयरिंग थॉट विद अदर्स, यूजिंग रेफरेंसेस लाइक डिक्शनरी कम्युनिकेशन इन साबर वर्ल्ड, इंटरव्यू टेक्निकल, मीटिंग एट वर्कप्लेस, वर्कप्लेस एथिक्स, कस्टमर सर्विस, सेफ्टी शामिल है।

Bihar Kushal Vikas Yuva Program Fees:

बिहार कुशल युवा प्रोग्राम के तहत प्रवेश लेते हुए अभ्यर्थी को 1000 रुपए की सिक्योरिटी डिपॉजिट जमा करनी होगी। कोर्स की अवधि सफलतापूर्वक पूरी होने के बाद यह फीस लाभार्थी को वापस कर दी जाएगी। प्रशिक्षण की अवधि पूरी होने के बाद एक माह के भीतर यह फीस लाभार्थी के खाते में जमा कर दी जाएगी। ऐसे लाभार्थी जो बीच में ही इस कोर्स को छोड़ देते हैं अथवा तीन बार प्रयास करने के बावजूद फाइनल एग्जाम में सफल नहीं हो पाते उनको यह राशि वापस नहीं मिल सकेगी।

KYP Kushal Vikas Yuva Program Document:

बिहार कुशल युवा प्रोग्राम के तहत राज्य के युवाओं को प्रशिक्षण प्रदान कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है। योजना का लाभ पाने के लिए अभ्यर्थियों के पास यह दस्तावेज होने आवश्यक हैं। जिसमें आवेदक का आधार कार्ड, आय प्रमाण पत्र, आयु प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, राशन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ और मोबाइल नंबर शामिल है।

Bihar Kushal Yuva Program Age Limit:

बिहार कुशल युवा प्रोग्राम के लिए अभ्यर्थियों की यह आयु सीमा होनी चाहिए। जनरल कैटेगरी के अभ्यर्थियों के लिए आयु सीमा 15 से 28 वर्ष निर्धारित की गई है। जबकि अन्य पिछड़ा वर्ग अभ्यर्थियों के लिए आयु सीमा 15 से 31 वर्ष होनी चाहिए। अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लिए 15 से 33 वर्ष और पीडब्ल्यूडी अभ्यर्थियों के लिए आयु सीमा 15 से 33 वर्ष होनी चाहिए।

Bihar Skill Development Mission Online Registration:

बिहार स्किल डेवलपमेंट मिशन KYP कुशल युवा प्रोग्राम में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। जहां पर वेबसाइट का होम पेज खुलेगा। यहां आपको Kushal Yuva Program विकल्प का चयन करना होगा। इसके बाद एक पेज खुलेगा जहां आपको नीचे Click here to Apply Online विकल्प का चयन करना होगा। अब आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा। जिसमें पूछी गई समस्त जानकारियों को भरना होगा। जिसमें नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आदि शामिल रहेंगे। अब समस्त दस्तावेजों को अपलोड करें। इसके बाद नीचे दिए गए सबमिट बटन पर क्लिक करें। इस तरह से Kushal Yuva Program Bihar Online Apply किया जा सकता है।

Skill Mission Bihar login:

Skillmissionbihar online portal login करने के लिए आवेदकों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट skillmissionbihar.org पर जाना होगा। यहां वेबसाइट का होम पेज खुलेगा। यहां आपको Login विकल्प का चयन करना होगा। इसके बाद एक नया पेज ओपन होगा। यहां आपको लॉगिन करने के लिए कुछ जानकारी दर्ज करनी होगी। यूजरनेम, पासवर्ड और कॅप्टचा कोड दर्ज करके लॉगिन बटन पर क्लिक करें। इस तरह से KYP login कर सकते हैं।

KYP Center Registration Online:

केवाइपी सेंटर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के लिए अभ्यर्थियों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। जहां KYP Home पेज ओपन होगा। यहां पर आपको Kushal Yuva Program विकल्प का चयन करना होगा। इसके बाद एक नया पेज ओपन होगा जहां आपको KYP center registration विकल्प का चयन करना होगा। इसके बाद सबसे नीचे दिए गए Apply Online विकल्प पर क्लिक करें। Click here to apply online विकल्प पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुलेगा जहां पर आपको पूछी गई समस्त जानकारियां भरनी होंगी। जानकारियां भरने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें। इस तरह से KYC Center Registration के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

BSDM Helpine Number:

बिहार राज्य के युवाओं को यदि इस पोर्टल संबंधित तथा योजना संबंधित किसी भी प्रकार की परेशानी आती है तो नीचे दिए गए हेल्प लाइन नंबर पर संपर्क करने पर आपके समस्या का समाधान मिल जाएगा। हेल्प लाइन नंबर Call Center Number 1800 123 6525 है। वहीं समस्या निराकरण के लिए ईमेल आईडी E-mail ID: [email protected] पर भी संपर्क साधा जा सकता है।

Next Story