
वोटर ID कार्ड अब 15 दिन में घर पर: चुनाव आयोग की नई पहल

वोटर ID कार्ड
वोटर पहचान पत्र अब सिर्फ 15 दिन में घर
भारतीय चुनाव आयोग ने करोड़ों मतदाताओं के लिए एक बड़ी राहत की घोषणा की है। बुधवार, 18 जून को आयोग ने बताया कि अब वोटर पहचान पत्र बनने के बाद केवल 15 दिनों के भीतर आपके घर पहुंच जाएगा। यह नई सुविधा उन लोगों के लिए खास तौर पर फायदेमंद होगी जो पहली बार वोटर बन रहे हैं या अपने मौजूदा वोटर कार्ड में कोई बदलाव करवाना चाहते हैं। पहले वोटर आईडी बनने के बाद महीनों का इंतजार करना पड़ता था, जिससे लोगों को काफी परेशानी होती थी।
SMS से मिलेगी हर पल की अपडेट
इस नई सुविधा से वोटर आईडी कार्ड बनाने की प्रक्रिया न सिर्फ तेज होगी, बल्कि इसमें पारदर्शिता भी आएगी। अब आप वोटर पहचान पत्र बनने से लेकर डाक विभाग के जरिए आपके घर पहुंचने तक की हर गतिविधि को रियल-टाइम में ट्रैक कर पाएंगे। यानी, वोटर आईडी के लिए आवेदन करने के बाद आपको हर कदम की जानकारी आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर SMS के जरिए मिलती रहेगी। इससे आपको बार-बार दफ्तरों के चक्कर काटने की जरूरत नहीं पड़ेगी और पूरी प्रक्रिया बेहद आसान हो जाएगी।
वोटर हेल्पलाइन ऐप भी लॉन्च
चुनाव आयोग ने वोटर आईडी कार्ड बनवाने और उसमें सुधार करने की प्रक्रिया को और भी सरल बनाने के लिए एक वोटर हेल्पलाइन ऐप भी लॉन्च किया है। यह ऐप प्लेस्टोर (Android) और ऐप स्टोर (iOS) से डाउनलोड किया जा सकता है। इस एप्लीकेशन की मदद से आप घर बैठे ही नए मतदाता पहचान पत्र के लिए आसानी से आवेदन कर सकते हैं। इसके साथ ही, अगर आप अपने पुराने वोटर आईडी कार्ड में जन्म तिथि, नाम या पता जैसी कोई भी जानकारी अपडेट करना चाहते हैं, तो वह भी इस ऐप के जरिए कर पाएंगे।
घर बैठे ऐसे बनाएं नया वोटर आईडी कार्ड
घर बैठे नया वोटर आईडी कार्ड बनाने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें:
सबसे पहले अपने मोबाइल फोन में वोटर हेल्पलाइन ऐप डाउनलोड करें।
ऐप खोलने के बाद 'वोटर रजिस्ट्रेशन' विकल्प पर क्लिक करें।
अब आपको अपनी जरूरी डिटेल्स जैसे नाम, पता, मोबाइल नंबर और आधार कार्ड की जानकारी भरनी होगी।
सारी जानकारी भरने के बाद 'सबमिट' पर क्लिक करें।
इसके बाद, ब्लॉक लेवल ऑफिसर (BLO) आपकी दी गई जानकारी को वेरिफाई करेगा।
वेरिफिकेशन पूरा होने के बाद, आपका वोटर आईडी कार्ड बनकर 15 दिन के भीतर आपके पते पर भेज दिया जाएगा।




