बिज़नेस

अब लंदन में विजय माल्या ने क्या कांड कर दिया कि उसे अपना महल छोड़ना पड़ रहा है

अब लंदन में विजय माल्या ने क्या कांड कर दिया कि उसे अपना महल छोड़ना पड़ रहा है
x
Vijay Mallya: स्विस बैंक यूबीएस के साथ काफी वक़्त से कानूनी विवाद में फंसे विजय माल्या को अब अपना लंदन वाला आलीशान घर छोड़ना पड़ेगा

Vijay Mallya: भारत का भगोड़ा पार्टी एनिमल विजय माल्या अभी लंदन में रहता है, लेकिन ये आदमी जहां भी रहता है वहां कोई ना कोई कांड कर डालता है। लंदन में विजय माल्या को आप अपना आलीशान महल जैसा घर छोड़ना पड़ेगा क्योंकी कोर्ट ने उसकी याचिका को ख़ारिज कर दिया है।

क्या और कैसे हुआ

दरअसल अपने लंदन वाले घर को बचाने के लिए माल्या ने कोर्ट में एक याचिका डाली थी, जिसे कोर्ट ने ख़ारिज कर दी है. दरअसल स्विस बैंक UBS से माल्या ने भयंकर कर्जा ले रखा था जो वो चुका नहीं पा रहा है. खैर माल्या की कर्ज लेकर भूल जाने की आदत काफी पुरानी है और वो इसका भुक्तभोगी भी है। स्विस बैंक का लोन ना चुका पाने के कारण माल्या के घर को बैंक कुर्की करना चाहता है. उधर अपने घर को बचाने के लिए विजय ने कोर्ट में याचिका डाली थी को ख़ारिज हो गई। बैंक ने माल्या को घर खाली करने का नोटिस दिया था।

कितना कर्जा लिया है

माल्या ने स्विस बैंक UBS से दो करोड़ पाउंड का कर्ज लिया हुआ है और अब बैंक को वो पैसे वापस नहीं लौटा रहा है। बैंक ने उसके लंदन में मौजूद कॉर्नवाल टेरेस वाला अपरमेन्ट अपने कब्जे में लेना चाहता है. इसके लिए उसे नोटिस भी दी गई है। उस अपरमेन्ट में माल्या की 95 साल की मां ललिता का कब्जा है।

बैंक ने क्या कहा

लंदन हाई कोर्ट के जज मैथ्यू मार्श ने अपना फैसला सुनाते हुए कहा कि माल्या का घर असाधारण मूलयवान संपत्ति है। और कर्ज चुकाने के लिए विजय माल्या को और समय देना न्यायोचित नहीं है। इसका मतलब अब ये है कि विजय माल्या को अब अपना घर खाली करना पड़ सकता है। लेकिन माल्या के वकील ने चांसरी कोर्ट के फैसले के खिलाफ अपर कोर्ट में याचिका डालने की बात कही है। बैंक की नजर माल्या के घर में इस लिए है क्योंकी लोन लेने के दौरान उसने अपने घर को गिरवी रखा था। और उसे 30 अप्रेल 2020 तक लोन चुकाना था।

Next Story