बिज़नेस

Tips: दूसरे के अकाउंट में ट्रांसफर हो जाए आपका पैसा तो ऐसे करे हासिल? जानिए!

Rajasthan Shubh Shakti Yojana
x
दूसरे के अकाउंट में पैसे चले जाने पर आपको घबराने की जरूरत नहीं है.

आजकल हमारा कोई भी काम हो वो सब ऑनलाइन ही हो जाता है. बदलती दुनिया के बीच अब सब कुछ बदल चुका है और हर काम ऑनलाइन होता जा रहा है. पहले हमें पैसो को किसी को देने के लिए या तो उसके पास जाना पड़ता था या फिर पोस्ट किया जाता था. लेकिन ऑनलाइन के इस जमाने में एक अकाउंट से दूसरे अकाउंट में पैसा ट्रांसफर करना अब बेहद आसान हो चुका है. लेकिन कभी-कभी हम गलतियों का शिकार हो जाते है. और हम जिस व्यक्ति को पैसा भेजना चाहते है वो पैसा उसके पास न जाकर किसी और के अकाउंट में चला जाता है. ऐसे में उस पैसे को कैसे हासिल करना है चलिए हम आपको बताते है.

ऐसे करें हासिल

अगर आपने गलती से किसी दूसरे व्यक्ति के अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कर दिए हैं तो सबसे पहले अपने बैंक में जाकर जानें कि किसके अकाउंट में पैसा ट्रांसफर हुआ है.

-अब जिस व्यक्ति के अकाउंट में पैसे गलती से ट्रांसफर हो गए हैं उसके बैंक से जाकर संपर्क करें.

-गलती से पैसे ट्रांसफर होने का प्रमाण देकर आपको आपका पैसा वापस मिल सकता है.

-रिजर्व बैंक के अनुसार आपकी अनुमति के बिना पैसा निकाल लिया जाता है तो आपको तीन दिनों के अंदर बैंक इस घटना की जानकारी देनी होगी.

-ऐसा करने से आपका पैसा बच सकता है. बैंक आपके अकाउंट में पैसा वापस भेज देगा.


Shashank Dwivedi | रीवा रियासत

Shashank Dwivedi | रीवा रियासत

Next Story