बिज़नेस

ये दुर्लभ सिक्का बिका 138 करोड़ रु में, क्या आपके पास है? जानिए!

fish farming business
x

मनी 

जिस दुर्लभ सिक्के की हम बात कर रहे है वो 138 रूपए में बिका था.

पुराने दुर्लभ सिक्को को हमेशा से बेचा जा रहा है. बता दे की पुरानी चीजें जितनी अधिक पुरानी होती जाती हैं, उतनी ही इनकी कीमत बढ़ती जाती है. दुनिया में कई लोग ऐसे होते है जिनकी किस्मत रातोरात चमक जाती है. भारत में पुराने सिक्कों की वैल्यू बहुत अधिक होती है. अब एक ऐसा ही सिक्का अमेरिका में बिका है, जिसकी कीमत 100 करोड़ रु से भी अधिक रही.

इतने साल पुराना है सिक्का

न्यूयॉर्क में एक नीलामी में 1933 का डबल ईगल वाला सोने का सिक्का रिकॉर्ड 1.89 करोड़ डॉलर में बिका. भारतीय मुद्रा में देखें तो यह रकम 138 करोड़ रुपये हो जाती है. बता दें कि ये सिक्का मात्र 20 डॉलर का था. भारतीय मुद्रा में आज के रेट से हिसाब से भी यह सिक्का 1400-1500 रु के आस-पास का होता. मगर बावजूद इसके लगभग 138 करोड़ रु में खरीदा गया.

यहाँ हुई नीलामी

इस सिक्के की नीलामी न्यू यॉर्क शहर के सोथबी में हुई. जूते के डिजाइनर और कलेक्टर स्टुअर्ट वीट्ज़मैन ने इस सिक्के को बेचा. उन्होंने इसे 2002 में 76 लाख डॉलर (55 करोड़ रुपये से अधिक) खर्च करके खरीदा था. अब उन्हें 55 करोड़ रु के मुकाबले 138 करोड़ रु की रकम हासिल हुई है. ये दुर्लभ और 1933 का केवल डबल ईगल वाला सिक्का था जिसे कभी भी निजी स्वामित्व के लिए अनुमति नहीं दी गई.


मिला उम्मीद से ज्यादा

उम्मीद की जा रही थी कि नीलामी के दौरान यह सिक्का 1 करोड़ डॉलर (73 करोड़ रुपये) और 1.5 करोड़ डॉलर (100 करोड़ रुपये) के बीच में बिकेगा मगर दुर्लभ सिक्के के लिए बोली मूल्य बढ़ती रही और आखिर में इसे 138 करोड़ रुपये में खरीदा गया. सिक्के में एक तरफ उड़ता हुए अमेरिकी ईगल का डिजाइन है और दूसरी तरफ लिबर्टी के आगे बढ़ती हुई तस्वीर है. अहम बात ये है कि यह अमेरिका में प्रचलन में आखिरी सोने का सिक्का था.

नोट: (यह दूसरे न्यूज़ पोर्टल से ली गई जानकारी है. इसमें हमारे वेबसाइट रीवा रियासत से कुछ लेना देना नहीं है)

Next Story