बिज़नेस

Multibagger Stocks: इन शेयर्स ने मात्र एक साल में निवेशकों को बना दिया करोड़पति, जानिए!

Share Market Tips
x
अगर आप भी कम निवेश में अच्छे पैसे कामना चाहते हैं तो इन शेयर्स पर आप निवेश कर सकते हैं।

साल 2021 उन लोगों के लिए काफी अच्छा साबित हुआ जिन्होंने निवेश किया बहुत से शेयर ऐसे थे जिनका रिटर्न बहुत ज्यादा रहा। कुछ शेयर की कीमत भी बहुत कम थी यानी ₹1 से भी कम फिर भी उन्होंने अच्छा रिटर्न दिया।

अब आप खुद ही सोच लीजिए कि अगर कोई शेयर रेट ₹100 तक का हो और उस कंपनी का आप 100000 तक शेयर खरीदें तो आप खुद सोच सकते हैं कि आपको कितना रिटर्न मिलेगा, यही नहीं आप करोड़पति बन सकते हैं। यानी ₹100000 का निवेश करने पर 1 साल के अंदर आपको एक करोड़ से भी ज्यादा मुनाफा हुआ।

तो चलिए आपको बताते हैं कुछ ऐसे शेयरों के बारे में जिनकी कीमत तो बहुत कम है लेकिन उनका रिटर्न रेट बहुत ज्यादा। आज हम आपको इन शेयरों का वर्तमान रेट और 1 साल पहले का रेट दोनों बताएंगे. इसके अलावा प्रतिशत कितना लाभ हुआ इसकी भी जानकारी देंगे:

टॉप शेयर जिनसे आप बन सकते हैं करोड़पति

4.फ्लोमिक ग्लोबल लॉजिस्टिक शेयर

चौथे पायदान पर है फ्लोमिक ग्लोबल लॉजिस्टिक शेयर जो वर्तमान में 170.55 के रेट पर बंद हुआ। 1 साल पहले की बात करें तो इस शेयर की कीमत थी 1.98 रुपए। फायदे की बात करें तो इस शेयर से प्रति शेयर 168.57 रुपए का फायदा पिछले 1 साल में हुआ। इस शेयर ने करीब 8513.64% का रिटर्न मिला।

3.सिम्पलेक्स पेपर्स शेयर

तीसरे शेयर का नाम है सिम्पलेक्स पेपर्स शेयर जिसका बन्द होते समय रेट था 87.45रुपए। 1 वर्ष पहले इसी कंपनी का शेयर लगभग 0.92 रुपए का था यानी प्रति शेयर फायदा हुआ 86.5 दिन रुपए। इस शेयर ने करीब 9405.43 प्रतिशत का रिटर्न दिया।

2.इक्विप शोशल शेयर

दूसरे नंबर पर है इक्वीप शोशल शेयर, बन्द होते समय इस शेयर का रेट वर्तमान में ₹96 था अगर 1 साल पहले की बात करें तो इसका रेट करीब 0.38 रुपए था। यदि देखा जाए तो इस शेयर से प्रति शेयर के हिसाब से 95.62 रूपए का फायदा हुआ वो भी पिछले 1 सालों में। रिटर्न की बात करें तो इस शेयर से तकरीबन 25163.16% रिटर्न मिला।

1.बॉम्बे वायर रोप्स

पहले नंबर पर है बॉम्बे वायर रोप्स, बंद होते समय शेयर का रेट ₹68 था। 1 साल पहले की बात करें तो शेयर करीब 1.89 रुपए का था प्रति शेयर फायदा देखा जाए तो वह है 66.11 रुपए का वह भी पिछले 1 वर्षों में यानी इस शेयर ने करीब 39497.88% का रिटर्न दिया।

Next Story