
बिज़नेस
देश का सबसे बड़ा बैंक SBI जुटाएगा 2 अरब डॉलर से भी ज्यादा रूपए, जानिए पूरी खबर
Shashank Dwivedi | रीवा रियासत
29 April 2021 1:29 AM IST

x
देश के सबसे बैंक SBI जुटाएगा 2 अरब डॉलर से भी ज्यादा रूपए, जानिए पूरी खबर ..देश में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के बीच देश के सबसे बड़े बैंक STATE BANK OF INDIA (SBI) ने मंगलवार को कहा कि उसके केंद्रीय निदेशक मंडल की एक समिति चालू वित्त वर्ष के दौरान बाजार से बॉंड के जरिये दो अरब डालर (करीब 14,940 करोड़ रुपए) जुटाने के बारे में विचार करेगी।
देश के सबसे बैंक SBI जुटाएगा 2 अरब डॉलर से भी ज्यादा रूपए, जानिए पूरी खबर
देश में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के बीच देश के सबसे बड़े बैंक STATE BANK OF INDIA (SBI) ने मंगलवार को कहा कि उसके केंद्रीय निदेशक मंडल की एक समिति चालू वित्त वर्ष के दौरान बाजार से बॉंड के जरिये दो अरब डालर (करीब 14,940 करोड़ रुपए) जुटाने के बारे में विचार करेगी।
शेयर बाजार को भेजी सूचना
बैंक ने बंबई शेयर बाजार को भेजी सूचना में इसकी जानकारी दी है। उसने कहा है कि केन्द्रीय निदेशक मंडल की कार्यकारी समिति की बैठक 28 अप्रैल 2021 को होनी है। बैंक ने कहा है कि उसकी समिति स्थिति की समीक्षा करेगी और दो अरब डालर तक जुटाने की जांच परख करेगी।
Next Story




