बिज़नेस

Tata Technologies IPO Launch Date: टाटा टेक्नोलॉजीस का आईपीओ आने वाला है!

Tata Technologies IPO Launch Date: टाटा टेक्नोलॉजीस का आईपीओ आने वाला है!
x
Tata Technologies IPO Launch Date: 2004 के बाद टाटा ग्रुप अपनी किसी कंपनी का IPO ला रहा है, इससे पहले TCS का IPO आया था

Tata Technologies IPO Launch Date: शेयर मार्केट इन्वेस्टर्स के लिए बड़ी खबर आई है, टाटा ग्रुप (Tata Group) 18 साल बाद अपनी कंपनी का IPO लेकर आने वाली है. Tata Technologies का IPO जारी होने वाला है. इससे पहले TCS यानी Tata Consultancy Services का आईपीओ साल 2004 में लॉन्च हुआ था. अब टाटा टेक्नोलॉजीस का आईपीओ इश्यू होने वाला है.

Economic Times की रिपोर्ट के अनुसार Tata Technologies अपना IPO लॉन्च करने तैयार है. कंपनी ने इसके लिए बैंकर्स को अपॉइंट कर लिया है. Tata Technologies IPO टाटा ग्रुप का पहला आईपीओ होगा को 2004 के बाद NSE और BSE में लिस्ट होगा।

टाटा टेक्नोलॉजिस का आईपीओ

Tata Technologies IPO News In Hindi: ET के अनुसार Tata Motors ने Citigroup को पब्लिक इश्यू ऑप्शन के लिए अपॉइंट किया है. वैसे टाटा मोटर्स Tata Technologies का 72.48% स्टेक होल्ड करता है. जबकि Alpha TC Tata Capital Growth Fund का 8.96% और 4.48% होल्ड करता है. टाटा मोटर्स में Tata Motors Finance, Tata Enterprises Overseas, Zedra Corporate Services, और Patrick Raymon McGoldrick जैसे बड़े इन्वेस्टर्स हैं.

क्या टाटा टेक्नोलॉजीस आईपीओ में इन्वेस्ट करना सही है

Is it Good to invest in Tata Technologies IPO: मार्च 31 2022 तक कंपनी ने अपने रेवेन्यू में 48% का जम्प किया है. जो 3530 करोड़ रुपए होता है. वहीं टोटल प्रॉफिट 437 करोड़ रुपए का हुआ है. टाटा टेक्नोलॉजीस, टाटा मोटर्स का एक अंग है. जिसमे 9300 वर्कर्स पूरी दुनिया में काम करते हैं. इसका व्यावसयिक क्षेत्र नार्थ अमेरिका, यूरोप और एशिया पेसिफिक में फैला हुआ है. कंपनी दावा करती है कि उनके पास 18 ग्लोबल डिलेवरी सेंटर और 4 बिज़नेस सेगमेंट हैं. जिसमे इंजीनियरिंग, रिसर्च एन्ड डेवलपमेन्ट सर्विस, डिजिटल एंटरप्राइज़ सोल्यूशन, एजुकेशन ऑफरिंग और वैल्यू एडेड रिसेलिंग आई-प्रोडक्ट ऑफरिंग शामिल है। कुलमिलाकर Tata Technologies Limited (TTL) एक ग्लोबल प्रोडक्ट इंजीनियरिंग और डिजिटल सर्विस कंपनी है जिसकी शरुआत 1989 में हुई थी.

टाटा टेक्नोलॉजीस का आईपीओ कब लॉन्च होगा

Tata Technologies IPO Launch Date: टाटा टेक्नोलॉजीस का आईपीओ इसी साल 2022-23 में लॉन्च होगा, अभी कंपनी इसे लिस्ट करने के लिए काम में जुटी हुई है. Tata Technologies Limited IPO मतलब TTL IPO इसी साल लॉन्च हो सकता है. मगर कब होगा इसकी जानकरी आप आपको अपडेट कर देंगे।

टाटा स्काई आईपीओ आने वाला है

Tata Sky IPO Launch Date: ET के अनुसार टाटा ग्रुप ना सिर्फ Tata Technologies IPO लाने वाली है बल्कि Tata Sky IPO भी पेश करने वाली है. Tata Sky का IPO कब आएगा इसकी जानकरी हम आपको अपडेट करेंगे।


Next Story