बिज़नेस

Airtel Xstream और Jio Fiber को टक्कर देने आ रहा Tata Play Fiber, फ्री में मिल रहा रहा हाई स्पीड इंटरनेट

Airtel Xstream और Jio Fiber को टक्कर देने आ रहा Tata Play Fiber, फ्री में मिल रहा रहा हाई स्पीड इंटरनेट
x
Tata Play Fiber: Tata Sky अब Tata Play बन गया है और इसी मौके पर कंपनी अपने यूजर जो 1150 रुपए वाले प्लान को बिलकुल फ्री में दे रही है

Tata Play Fiber: टाटा स्काई (Tata Sky) का नया नाम अब Tata Play Fiber हो गया है। इसी खास मौके पर अब कंपनी अपने यूज़र्स को 1150 रुपए वाले हाई इंटरनेट स्पीड प्लान को फ्री में ऑफर कर रही है। यूजर को 200Mbps की स्पीड के साथ इंटरनेट कनेक्टिविटी मिलेगी। ये ऑफर Jio Fiber की तरह ही 'Try and Buy' स्कीम के तहत मिलेगी। टाटा प्ले का कहना है कि यूजर पहले हमारी सर्विस को देखे और बाद में खरीद ले।

कैसे मिलेगा Tata Play Fiber की फ्री सर्विस

अगर आपको भी Tata Play Fiber की फ्री सर्विस चाहिए तो इसके लिए आप को पहले कंपनी को 1500 रुपए सेटअप शुल्क देना होगा जो की गारंटीड रिफंडेबल होगा। ट्रायल पैक में आपको 200Mbps की स्पीड वाला 1000GB डेटा मिलेगा। जिसका आप पूरे महीने भरपूर आनंद उठा सकते हैं। इसके बाद 30 दिन के अंदर रिफंड का एप्लीकेशन डाल दें। आपका पैसा वापस हो जाएगा और अगर कंपनी की इंटरनेट सर्विस आपको अच्छी लगती है तो आप कंटीन्यू रख सकते हैं। इंटरनेट के साथ कंपनी आपको फ्री में लैंडलाइन कनेक्शन भी ऑफर कर रही है।

1000 रुपए वापस होंगे

अगर आप 30 दिन के अंदर इंटरनेट सर्विस को रद्द करने का अप्लीकेशन डालते हैं तो कंपनी अपना सेटअप वापस निकाल लेगी और आपके खाते में 1000 रुपए लौटा देगी। 500 रुपए सेवा शुल्क के काट लिए जाएंगे। इतना ही नहीं अगर यूजर तीन महीने के लिए 100Mbps वाला प्लान लेना चाहता है तो उसे पूरे 1500 रुपए वापस कर दिए जाएंगे।लेकिन तीन महीने के लिए 50Mbps प्लान के साथ मिलने वाला रिफंड 500 रुपए होगा और 1000 रुपए सिक्योरिटी डिपोसिट वॉलेट में जाएंगे। ये ट्रायल ऑफर फ़िलहाल मुंबई, दिल्ली, चेन्नई, बेंगलुरु, नोएडा और देश के चुनिंदा शहरों के लिए है

Next Story