बिज़नेस

Sukanya Samriddhi Yojana: मात्र 500 रुपए की सेविंग से पाएं 2.5 लाख रुपए का रिटर्न, फटाफट जाने Latest Update

Sukanya Samriddhi Yojana: मात्र 500 रुपए की सेविंग से पाएं 2.5 लाख रुपए का रिटर्न, फटाफट जाने Latest Update
x
Sukanya Samriddhi Yojana: बच्ची के माता- पिता या कानूनी अभिभावक अपनी बच्ची के नाम पर सुकन्या समृद्धि अकाउंट खोल सकते हैं.

Sukanya Samriddhi Yojana: सरकार ने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना (Beti Bachao-Beti Padhao scheme) के तहत सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana)का संचालन करती है. यह एक सेविंग स्कीम है जो बेटियों के माता-पिता को उसकी एजुकेशन और शादी के खर्च के लिए पैसे जोड़ने में मदद करती है. सुकन्या समृद्धि अकाउंट (Sukanya Samriddhi Account) पोस्ट ऑफिस या कमर्शियल बैंकों में खोला जा सकता है.

महिला एवं बाल विकास मंत्रालय, मानव संसाधन विकास मंत्रालय और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा संचालित इस राष्ट्रीय कार्यक्रम की शुरुआत 22 जनवरी 2015 को हुई थी. इस योजना में आप सिर्फ 250 रुपए से सेविंग करना शुरू कर सकते हैं.

सुकन्या समृद्धि योजना का अकाउंट कैसे खोलें

  • Sukanya Samriddhi Yojana (SSY) अकाउंट खोलने के लिए नजदीकी पोस्ट ऑफिस या बैंक जाएं.
  • आवश्यक जानकारी के साथ आवेदन पत्र भरें और जरूरी डाक्यूमेंट्स अटैच करें.
  • पहली जमा राशि का भुगतान कैश, चेक या डिमांड ड्राफ्ट से करें. भुगतान 250 रुपए से 1.5 लाख रुपए के बीच हो सकता है.
  • आपका आवेदन और भुगतान बैंक या पोस्ट ऑफिस की ओर से प्रोसेस किया जाएगा.
  • प्रोसेस होने के बाद आपका सुकन्या समृद्धि योजना अकाउंट एक्टिवेट हो जाएगा. इस अकाउंट की आपको पासबुक दी जाएगी.

सुकन्या समृद्धि योजना के लाभ

  • पैसे अकाउंट खुलने के 14 साल तक ही जमा कराने होंगे और यह अकाउंट बेटी के 21 साल की उम्र होने पर मैच्योर होगा.
  • योजना के नियमों के अनुसार बेटी की 18 साल उम्र होने पर आधा पैसा निकलवा सकते हैं.
  • 21 साल के बाद अकाउंट बंद हो जाएगा और सारी जमाराशि माता-पिता या कानूनी अभिभावक को मिल जाएगी.
  • अगर बेटी की शादी 18 से 21 साल की उम्र के बीच शादी हो जाती है तो अकाउंट उसी वक्त बंद हो जाएगा.

सुकन्या समृद्धि योजना का के नियम

Sukanya Samriddhi Yojana में आप 250 रुपए से सेविंग करना शुरू कर सकते हैं. जमाकर्ता हर एक वित्तीय वर्ष में कम से कम 250 रुपए और ज़्यादा से ज़्यादा 1.5 लाख रुपए जमा कर सकता है. राशि को एकमुश्त या मासिक आधार पर जमा किया जाता है. अगर न्यूनतम राशि नहीं मेंटेन की जाती है, तो 50 रुपए का जुर्माना लगेगा और अकाउंट को डिफॉल्ट माना जाएगा.

500 की सेविंग बन जाएगी 2.5 लाख

मान लीजिये कि आप हर महीने 500 रुपए जमा करते हैं. इस आधार पर आपकी कुल सालाना जमा राशि 6,000 रुपए होगी. अगर अकाउंट खोलते समय आपकी बच्ची की उम्र 1 साल थी तो जब तक वह 22 साल की हो जाती है, तब तक निवेश 90,000 रुपए हो जाएगा. इस पर आपको 1,64,606 रुपए का ब्याज मिलेगा. मतलब आपको 21 साल बाद मैच्योरिटी पर 2,54,606 रुपये की राशि मिलेगी.

Next Story