बिज़नेस

Sukanya Samriddhi Yojana: 21 साल की उम्र में आपकी बेटी को मिलेंगे 65 लाख, जानिए कैसे?

bank of baroda loan scheme
x
Sukanya Samriddhi Yojana: हर पिता चाहता है की उसकी बेटी की शादी धूमधाम से हो.

Sukanya Samriddhi Yojana: हर पिता चाहता है की उसकी बेटी की शादी धूमधाम से हो. लेकिन कुछ कारणों के चलते और पैसो की कमी के चलते वो अपनी लाड़ली की शादी उतनी धूमधाम से नहीं कर पाते है. अगर आप भी चाहते है की आपकी बेटी की शादी शानदार हो तो जल्दी से आपको Sukanya Samriddhi Yojana में निवेश करना चाहिए. बता दे की इस स्कीम में निवेश करने के बाद 65 लाख रुपये की मोटी रकम बन जाएगी.

Sukanya Samriddhi Yojana एक ऐसी योजना है जिसमे कई सालो तक निवेश करने के बाद आपकी बेटी को लाखो रूपए मिलेंगे. ऐसे में उसकी शादी की चिंता आपको करने की जरूरत नहीं होगी. जानकारी के मुताबिक 10 साल तक की बेटी का सुकन्या समृद्धि योजना में अकाउंट खुलवाया जा सकता है. इसमें न्यूनतम 250 रुपये और अधिकतम 1.5 लाख रुपये सालाना जमा कर सकते हैं. ये स्कीम तब मैच्योर होगी जब बेटी 21 साल की हो जाएगी.

ऐसे बनेंगे 65 लाख रुपये

1. यहां पर हम ये मानकर चल रहे हैं कि आपने 2022 में निवेश शुरू किया तो आपकी बेटी की उम्र है 1 साल.

2. अब आपने 416 रुपये रोजाना बचाए, तो महीने में हुए 12,500 रुपये

3. 12,500 रुपये हर महीने जमा किए तो साल में हुए 15,00,00 रुपये

4. आप ये निवेश सिर्फ 15 साल तक करेंगे, तो कुल निवेश हुआ 2,250,000 रुपये

5. 7.6 परसेंट सालाना ब्याज के हिसाब से आपको कुल ब्याज मिला 4,250,000 रुपये

6. 2043 में जब बेटी 21 साल की होगी तो स्कीम मैच्योर होगी, उस वक्त कुल मैच्योरिटी अमाउंट होगा 6,500,000 रुपये.


Next Story