
इस कंपनी के शेयर ने निवेशकों को किया मालामाल, जानिए

Flomic Global Logistics in hindi: शेयर बाजार में एक से बढ़कर एक शेयर हैं जो लगातार कई साल से शानदार रिटर्न दे रहे हैं। ऐसे में ही एक शेयर ऐसा भी है, जिससे 3 साल पहले लोग निवेश करने से डरते थे। लेकिन आज वहीं, शेयर हजारों फ़ीसदी से भी अधिक का शानदार रिटर्न दे रहा है। आइए जानते हैं इस शेयर के बारे में
फ्लोमिक ग्लोबल लॉजिस्टिक्स का शेयर
फ्लोमिक ग्लोबल लॉजिस्टिक्स (Flomic Global Logistics) के शेयर को 3 साल पहले पेनी स्टॉक मानकर लोग निवेश करने से बच रहे थे। लेकिन, 3 साल में इस शेयर ने हजारों प्रतिशत से भी अधिक का शानदार रिटर्न दिया है। निवेशकों को यह शेयर मालामाल कर रहा है।
कराईं मोटी कमाई
फ्लोमिक ग्लोबल लॉजिस्टिक्स (Flomic Global Logistics) का शेयर 28 मार्च 2019 को मुंबई शेयर बाजार पर 35 पैसे के स्तर पर ट्रेंड कर रहा था। वहीं, आज यह शेयर ₹130 के स्तर पर ट्रेंड कर रहा है। इस प्रकार इस शेयर में 3 साल में 37,328 प्रतिशत का शानदार रिटर्न दिया है। ऐसे में अगर किसी निवेशक ने इस शेयर में 3 साल पहले ₹10000 लगाया तो आज उसकी वैल्यू करीब ₹37 लाख हो गई है।
फ्लोमिक ग्लोबल लॉजिस्टिक्स शेयर रेट
इस शेयर का रेट आज से 3 साल पहले 35 पैसे था। वहीं, फ्लोमिक ग्लोबल लॉजिस्टिक्स का शेयर इस समय करीब ₹130 के रेट पर ट्रेंड कर रहा है। इसके अलावा फ्लोमिक ग्लोबल लॉजिस्टिक्स के शेयर ने 1 साल के दौरान सबसे निचला स्तर ₹4.74 तो वहीं, हाई 216.30 रुपए का बनाया है।
बीते 1 साल का रिटर्न
फ्लोमिक ग्लोबल लॉजिस्टिक्स का शेयर बीते साल 26 मार्च 2021 को बीएसई पर ₹4.92 के स्तर पर ट्रेंड कर रहा था। वहीं, अब यह ₹130 के स्तर पर ट्रेंड कर रहा है। ऐसे में निवेशकों को 1 साल के दौरान ही करीब 2500 फ़ीसदी का रिटर्न दिया।




