बिज़नेस

Multibagger Stock: इस कंपनी के शेयर ने निवेशकों को रातों-रात बना दिया करोड़पति

SEL Manufacturing Company
x
एस‌ईएल मैन्युफैक्चरिंग कंपनी (SEL Manufacturing Company) कंपनी के शेयर्स ने निवेशकों की जिंदगी चमका दी।

SEL Manufacturing Company Share Price: शेयर मार्केट (Share Market) से पैसे कमाना बहुत मुश्किल है लेकिन नामुमकिन नहीं। जिसने इसे समझ लिया उसकी जिंदगी ऐश से कट सकती है। क्योंकि बीएसई और एन‌एस‌ई में ऐसे कई शेयर है। जिन्होंने निवेश करने वालों की किस्मत रातों-रात चमका दी है। शेयर मार्केट में कुछ शेयरों ने इतना शानदार रिटर्न दिया, जितना निवेश करने वालों ने कभी सोचा नहीं था।

एस‌ईएल मैन्युफैक्चरिंग कंपनी (SEL Manufacturing Company)

एस‌ईएल मैन्युफैक्चरिंग कंपनी (SEL Manufacturing Company) एक टेक्सटाइल कंपनी है। यह कंपनी मैन्युफैक्चरिंग, प्रोसेसिंग के अलावा रेडीमेड गारमेंट्स और विभिन्न प्रकार के टाॅवल को तैयार करती है।

27 अक्टूबर को वैल्यू 35 पैसे थी

एस‌ईएल मैन्युफैक्चरिंग कंपनी (SEL Manufacturing Company) का शेयर 5 महीने पहले 27 अक्टूबर 2021 को NSE पर केवल 35 पैसे का था। 15 मार्च 2022 को बंद हुए कारोबारी सप्ताह में यह शेयर बढ़कर 480.35 रुपए के स्तर पर पहुंचा। 3 जनवरी 2022 को यह शेयर 44.40 रुपए पर था। 1 महीने पहले एन‌एसई पर यह शेयर 199.90 रुपए के स्तर पर था। जो अब बढ़कर 480.35 रुपए पर पहुंचा। इस दौरान इस शेयर में निवेशकों को 140.30 प्रतिशत का रिटर्न दिया।

एस‌ईएल मैन्युफैक्चरिंग कंपनी लिमिटेड के शेयर

यह एक ऐसा शेयर है जिसने 5 महीने में ₹10,000 के निवेश को सवा करोड रुपए बना दिया। यानी शेयर ने 5 महीने में ही निवेशकों को करोड़पति बना दिया। एस‌ईएल मैन्युफैक्चरिंग कंपनी लिमिटेड की। शेयर ने बीते 5 महीने में ही 1,37,000 प्रतिशत से अधिक का शानदार रिटर्न दिया है। एस‌ईएल मैन्युफैक्चरिंग कंपनी के शेयर में यदि 5 महीने पहले 35 पैसे के स्तर पर ₹10,000 लगाए होते तो आज उनकी वैल्यू 1.37 करोड़ हो जाती। यदि साल के शुरुआत में भी आपने इसमें एक लाख का निवेश किया तो आज उसकी वैल्यू करीब 11 लाख है।

Next Story