बिज़नेस

SBI Top-up Loan Processing Fee: एसबीआई ग्राहकों के लिए खुशखबरी, ग्राहकों को दे रहा टॉप-अप लोन

SBI Top-up Loan Processing Fee: एसबीआई ग्राहकों के लिए खुशखबरी, ग्राहकों को दे रहा टॉप-अप लोन
x

SBI

SBI Top-up Loan Processing Fee: : देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (SBI) ने अपने ग्राहकों को बड़ी सौगात देने का फैसला किया है.

SBI Top-up Loan Processing Fee: देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (SBI) ने अपने ग्राहकों को बड़ी सौगात देने का फैसला किया है. हाल ही में SBI अपने ग्राहकों कोहोम लोन पर टॉप-अप लोन देने का ऐलान कर रहा है. सबसे अच्छी बता यह है की इस प्लान में आपको कोई प्रोसेसिंग फीस भी नहीं देनी होगी. SBI ने टॉप-अप लोन पर 0.25 फीसदी ब्याज दर कम रखने का ऐलान किया है.

ये है ब्याज दर

जानकारी के मुताबिक SBI ने ट्वीट कर जानकारी देते हुए बताया की अब टॉप-अप लोन में आपको 7.5 फीसदी से 9.95 फीसदी के बीच का लोन मिलेगा. इसका इंटरेस्ट रेट होम लोन के इंटरेस्ट से 0.50 फीसदी से 1 फीसदी ज्यादा होगी. इसी क्रम में बता दें कि एसबीआई का होम लोन (SBI Top-up Loan Processing Fee) फिलहाल 6.70 फीसदी से शुरू होकर मिल रहा है.



ये है खास बाते

-आपके होम लोन के अमाउंट के आधार पर टॉप अप लोन लिया जा सकता है.

-इसकी अवधि या टेन्योर 30 साल तक के लिए हो सकती है.

-50 लाख रुपये तक का टॉप-अप लोन स्वीकृत किया जा सकता है.

-बैंक होम लोन के री-पेमेंट का पैटर्न देखकर टॉप-अप लोन कस्टमर को मिल सकता है.

-हर महीने होम लोन की किस्तें समय से चुकाने वालों को ये टॉप-अप आसानी से मिल जाता है.

Next Story