बिज़नेस

SBI Pension Seva portal: पेंशनर्स के लिए खुशखबरी! पढ़ ले जरूरी खबर

SBI Pension Seva portal: पेंशनर्स के लिए खुशखबरी! पढ़ ले जरूरी खबर
x

SBI Pension Seva portal

SBI में आपका अकाउंट है और आप पेंशनधारी है तो ये खबर आपके लिए है.

SBI Pension Seva portal: SBI में आपका अकाउंट है और आप पेंशनधारी है तो ये खबर आपके लिए है. अब पेंशन की खबर पाने के लिए आपको कही नहीं भटकना है बल्कि हर चीज़ आपको यही मिल जाएगी. भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने पेंशनधारियों के लिए एसबीआई पेंशन सेवा (SBI Pension Seva) नाम की एक वेबसाइट शुरू कर दी है. बता दे की पेंशनधारी अब https://www.pensionseva.sbi/ नाम वेबसाइट से पेंशन से जुडी हर सेवा का लाभ उठा सकते है और अपनी सारी शिकायतों को इस वेबसाइट में दर्ज भी करा सकते है.

बता दे की SBI देशभर के लगभग 54 लाख पेंशनर्स को सेवाएं देता है. SBI ने पेंशन प्रोसेसिंग के लिए केंद्र सरकार के कई विभागों जैसे डिफेंस, टेलीकॉम, रेलवे, पोस्टल और सिविल डिपार्टमेंट से टैग अप किया है.

ये जानकारी मिलेगी एक क्लिक में

1. पेंशन स्लिप/ फॉर्म 16 कर सकते हैं डाउनलोड.

2. एरियर कैलकुलेशन शीट्स आप कर सकते हैं डाउनलोड.

3. पेंशन प्रोफाइल डीटेल्स.

4. इन्वेस्टमेंट संबंधी डिटेल्स.

5. जीवन प्रमाण पत्र का स्टेटस.

6. ट्रांजेक्शन्स डिटेल्स.

पेंशनभोगियों को मिलते हैं ये लाभ

1) एसबीआई पेंशन भुगतान विवरण के साथ पेंशनभोगियों के मोबाइल फोन पर SMS अलर्ट भेजेगा।

2) आप अपनी पेंशन पर्ची ईमेल/पेंशन पेमेंट करने वाली शाखा से ले सकते हैं।

3) बैंक शाखाओं में उपलब्ध जीवन प्रमाण सुविधा

4) पेंशनभोगियों को SBI बैंक की किसी भी शाखा में जीवन प्रमाण पत्र जमा करने की सुविधा होगी।

शिकायत निवारण

किसी भी समस्या के मामले में लॉग इन करते समय, आप एक एरर स्क्रीनशॉट के साथ [email protected] पर एक ईमेल भेज सकते हैं।

SMS UNHAPPY और इसे 8008202020 पर भेज दें।

आप बैंक की 24X7 ग्राहक सेवा के माध्यम से भी संपर्क कर सकते हैं। टोल-फ्री नंबर है -18004253800/1800112211

बैंक की वेबसाइट bank.sbi/[email protected]/[email protected] पर भी शिकायत दर्ज कराई जा सकती है।

Shashank Dwivedi | रीवा रियासत

Shashank Dwivedi | रीवा रियासत

Next Story