बिज़नेस

SBI ATM Pin Generation: जानिए! कैसे करते है एसबीआई बैंक के डेबिट कार्ड का पिन जेनरेट

SBI ATM Pin Generation: जानिए! कैसे करते है एसबीआई बैंक के डेबिट कार्ड का पिन जेनरेट
x

sbi pin generation

एसबीआई बैंक के डेबिट कार्ड (SBI ATM Pin Generation) का पिन अब घर बैठे जेनरेट किया जा है.

नई दिल्ली: इंटरनेट बैंकिंग और कार्ड पेमेंट के चलते अब हमें बैंक के चक्कर नहीं लगाने पड़ते है. घर बैठे हमारे काम आसानी से हो जाते है. इंटरनेट बैंकिंग और कार्ड पेमेंट अब हमारे जिंदगी का हिस्सा बनते जा रहे है. आज हम आपको भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के डेविड कार्ड के पिन को जेनरेट करना बताएँगे. वो बह बिलकुल आसान तरीके से.

ऐसे करे जेनेरेट

1. एटीएम में डेबिट कार्ड डालें.

2. 'पिन जनरेशन' विकल्प चुनें.

3. अपना 11 अंकों का खाता नंबर दर्ज करें और 'कन्फर्म' पर क्लिक करें.

4. आपसे आपका रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर मांगा जाएगा, उसे दर्ज करें और 'कन्फर्म' दबाएं.

5. अब स्क्रीन पर ग्रीन पिन डिलीवरी का एक मैसेज डिस्प्ले होगा.

6. कन्फर्म दबाने पर आपके मोबाइल नंबर पर आपको ग्रीन पिन प्राप्त होगा.

7. अब अपने डेबिट कार्ड को एटीएम से निकाले और फिर से इन्सर्ट करें.

8. 'बैंकिंग' चुनें और उपलब्ध विकल्पों के आधार पर इंग्लिश, हिंदी या रीजनल लैंग्वेज चुनें.

9. अगले स्टेप में, अपने पंजीकृत मोबाइल पर प्राप्त ओटीपी दर्ज करें.

10. 'पिन चेंज' विकल्प चुनें.

11. अपनी पसंद का एक नया चार अंकों का पिन दर्ज करें.

12. प्रोसेस सक्सेसफुल होने पर अब आपको स्क्रीन पर पिन बदलने का मैसेज दिखाई देगा.

SMS के जरिए ऐसे करे पिन जेनरेट

1. PIN (ABCD डेबिट कार्ड नंबर के अंतिम चार अंकों को रिप्रजेंट करता है और EFGH डेबिट कार्ड से जुड़े बैंक अकाउंट नंबर के अंतिम चार अंकों को रिप्रजेंट करता है) लिखकर 567676 पर SMS करें.

2. SMS भेजने के बाद, आपको उसी नंबर पर एक ओटीपी प्राप्त होगा.

3. ओटीपी 2 दिनों के लिए वैध होगा और SBI एटीएम पर जाकर आपको अपना डेबिट कार्ड पिन बदलना होगा.

इंटरनेट बैंकिंग के जरिए ऐसे करे पिन जनरेट

1. अपने अकाउंट क्रेडेंशियल्स का उपयोग करके SBI ऑनलाइन में लॉग इन करें.

2. मुख्य मेनू से, 'ई-सेवाएं> एटीएम कार्ड सेवाएं' चुनें.

3. एटीएम कार्ड सर्विस पेज पर, 'एटीएम पिन जनरेशन' चुनें.

4. 'वन टाइम पासवर्ड का उपयोग' या 'प्रोफाइल पासवर्ड का उपयोग' चुनें.

5. 'प्रोफाइल पासवर्ड का उपयोग' विकल्प चुनें, एसोसिएटेड बैंक अकाउंट का चयन करें और 'सबमिट' पर क्लिक करें.

6. SBI डेबिट कार्ड का चयन करें और 'कन्फर्म' पर क्लिक करें.

7. अब आप 'एटीएम पिन जनरेशन' पेज पर पहुंचा जाएंगे.

8. यहां आपको नया पिन बनाने के लिए कोई भी 2 अंक दर्ज करने होंगे और 'सबमिट' पर क्लिक करना होगा.

9. फिर आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर 2 अंकों का एक SMS प्राप्त होगा.

10. अब आप पहले चुने गए 2 अंक और SMS के माध्यम से प्राप्त 2 अंक दर्ज करें और 'सबमिट' पर क्लिक करें.

11. अब आपको एक संदेश दिखाई देगा, 'आपका एटीएम पिन सफलतापूर्वक बदल दिया गया है.'

12. अपना नया पिन प्राप्त करने के बाद, आपको एटीएम कार्ड को भी एक्टिव करना होगा.

13. इसके लिए 'ई-सर्विसेज> एटीएम कार्ड सर्विसेज> न्यू एटीएम कार्ड एक्टिवेशन' पर जाना होगा.

14. किसी भी SBI एटीएम में पहला ट्रांजैक्शन करके भी कार्ड को एक्टिव किया जा सकता है.

Next Story