बिज़नेस

RTO Challan Big Alert 2023: आरटीओ का नया नियम लागू, अब कटेगा ₹25000 का जुर्माना, फटाफट गाड़ी में करें ये बदलाव, वाहन चालक तुरंत ध्यान दे

RTO Challan Big Alert 2023: आरटीओ का नया नियम लागू, अब कटेगा ₹25000 का जुर्माना, फटाफट गाड़ी में करें ये बदलाव, वाहन चालक तुरंत ध्यान दे
x
RTO Challan Big Alert 2023, RTO Challan New Rules 2023: ट्रैफिक नियम सड़क हादसों को कम करने के साथ साथ लापरवाही न करने के लिए बनाये गए है.

RTO Challan Big Alert 2023, RTO Challan New Rules 2023, New traffic Rule 2023, New Traffic Rules 2023: ट्रैफिक नियम सड़क हादसों को कम करने के साथ साथ लापरवाही न करने के लिए बनाये गए है. आपको बता दे की कुछ लोग शौक और अनजाने में इन ट्रैफिक नियमों को तोड़ देते हैं. वही कुछ लोग इन नियमो को जानबूझकर अनदेखा करते है. लेकिन अब नियमों की अनदेखी आपको बहुत महंगी पड़ सकती है. आपको ₹25,000 हजार का जुर्माना भी भरना पड़ सकता है.

ये है नए नियम

बता दे की देश में 1 जनवरी से हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट (High security number plates) को लगाना जरूरी कर दिया है. अब लोग 2019 से पुराने वाहनों पर भी फैंसी नंबर प्लेट नहीं लगा सकते हैं. ऐसा नहीं होने पर आपको 10 हजार रुपये तक के चालान का भुगतान करना पड़ सकता है. अगर आपके वाहन चाहे वह टू-व्हीलर हो या फोर व्हीलर उस पर आरटीओ द्वारा प्रमाणित हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट ही लगवाएं.

Bullet के शौकीन लोग कई बार अपनी बाइक को ज्यादा स्टाइलिश या ज्यादा टशन दिखाने के लिए उसे मॉडिफाई करा लेते हैं. बाइक ज्यादा शोर कर सके इसलिए उसमें ज्यादा साउंड वाला साइलेंसर भी फिट करा लेते हैं. आपको बता दें है कि मोटर व्हीकल एक्ट के मुताबिक, ऐसा करना गैरकानूनी है. पकड़े जाने पर आपके ऊपर भारी भरकम जुर्माना लग सकता है. यह जुर्माना 25,000 रुपये तक भी जा सकता है.

मोटर व्हीकल एक्ट में किसी भी तरह के वाहन के डिजाइन में बदलाव करना भी ट्रैफिक नियमों की उल्लंघन माना जाता है. ट्रैफिक पुलिस अब ऐसी बाइक और कारों को पकड़कर चालान कर रही है. मोडिफिकेशन का मतलब कंपनी की ओर से बनाए गए डिजाइन में बदलाव करना है. ऐसा करने पर आपके ऊपर भारी जुर्माना लगाया जा सकता है. इसके अलावा वाहन को भी सीज किया जा सकता है.


Next Story