बिज़नेस

RTO Challan Big Alert 2023: Big News! आरटीओ का नया नियम लागू, कटेगा ₹1 लाख का जुर्माना, वाहन चालकों के लिए अब तक का सबसे बड़ा अलर्ट, तुरंत ध्यान दे

RTO Challan Big Alert 2023
x

RTO Challan Big Alert 2023

RTO Challan Big Alert 2023, RTO Challan New Rules 2023: इन दिनों देश में नए नए नियम बनाने जा रहे है.

RTO Challan Big Alert 2023, RTO Challan New Rules 2023, New traffic Rule 2023, New Traffic Rules 2023: इन दिनों देश में नए नए नियम बनाने जा रहे है. कोई किसी भी तरह से नियमो का उलंघन न कर सके इसलिए जुर्माना भी बड़े बड़े रखे गए है. बता दे की अभी सरकार ने कार को लेकर कुछ नियमो में परिवर्तन किया है. यदि आप भी नई कार खऱीदने का मन बना रहे हैं तो आपको हम बता दे की पूरी तरह से आप सतर्क हो जाएं. नए नियमो के मुताबिक यदि कोई वाहन मालिक वाहन के निर्माण और रख-रखाव के नियमों का उलंघन करता है तो 1 लाख रुपए तक के जुर्माने का प्रावधान सरकार ने लागू किया है. दरअसल ये राशि पहले सरकार की तरफ से 10 हजार रुपए राखी गई थी. जिसे बढ़ाकर अब 1 लाख कर दी गई है.

बता दे की नए नियमो के मुताबिक यदि आप किसी डीलर या कंपनी से वाहन खरीद रहे हैं उसे वाहनों के रख-रखाव वाले नियम का पूरी तरह पालन करना अनिवार्य है. अगर ऐसा नहीं है तो आप बार बार देखकर ही कार खरीदे.

लागू हुए नए नियमों के मुताबिक दुपहिया वाहन पर पीछे बैठने वाले बच्चों के लिए भी एक सुरक्षित सीट का इंतज़ाम करना होगा. नियम के मुताबिक 4 साल तक के बच्चों के लिए सुरक्षा मुहैया कराने के लिए वाहन कंपनियों को आदेशित किया गया है. वहीं इस्तेमाल किये जाने वाला सेफ्टी हॅार्न, वाटरप्रुफ कुशन वाला होना अनिवार्य है. साथ ही सीट पर 30 किग्रा वाहन वहन करने की क्षमता होना आवश्यक है. जानकारी के मुताबिक बच्चे को सुरक्षित करने के लिए वाहन चलाने वाले को बच्चे की सुरक्षा के लिए हार्नेस से बांधना होता है..

वहीं चार पहिया वाहनों में भी विभिन्न प्रकार के सुरक्षा फीचर्स होने अनिवार्य है. यदि कोई भी कार कंपनी या डीलर बिना सुरक्षा के कार को बेचता है तो उस पर 1 लाख रुपए तक जुर्माना लगाया जा सकता है. पिछली सीट पर दो सीट बैल्ट अनिवार्य कर दिया गया है. यही नहीं बच्चों के बैठने के लिए सीट में एक आकार बना होना चाहिए. यानि सीट सपाट न हो. इसके अलावा सीट बेल्ट के लगने वाले कुंदे मजबूत हों. इसकी भी जांच खरीदार को ही कर लेनी चाहिए. यदि कुछ भी गलत दिखाई दे तो तत्काल इसकी शिकायत की जा सकती है.

Next Story