बिज़नेस

RRR Collection: RRR ने पांच दिनों में कितने पैसे कमाए, 5वें दिन बहुत कम कलेक्शन हुआ

RRR Collection: RRR ने पांच दिनों में कितने पैसे कमाए, 5वें दिन बहुत कम कलेक्शन हुआ
x
RRR Collection: RRR कमाई तो लगातार कर रही है लेकिन हर दिन कमाई का आंकड़ा कम होता जा रहा है

RRR Collection: भारत के इतिहास में अबतक की सबसे महंगी और रिलीज के पहले दिन सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फिल्म RRR ने सिर्फ 5 दिन में 600 करोड़ से ज़्यादा का बिज़नेस कर लिया है. लेकिन जैसे-जैसे दिन बढ़ रहे हैं वैसे RRR दिन भर रहे हैं. कहने का मतलब है कि फिल्म पैसे तो खूब कमा रही है लेकिन हर दिन कमाई का आंकड़ा कम होता जा रहा है।

RRR ने अबतक कितने पैसे कमाए

बीते 5 दिन की बात करें तो RRR ने अबतक 620 करोड़ रुपए का वर्ल्डवाइड बिज़नेस कर लिया है। वहीं हिंदी वर्जन में फिल्म ने 100 करोड़ रुपए कमाए हैं. फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श का कहना है कि RRR पहले हफ्ते में ही बाहुबली-2 की कमाई मतलब लाइफ टाइम कलेक्शन का रिकॉर्ड तोड़ देगी।

सबसे ज़्यादा कमाने वाली तीसरी फिल्म है RRR

RRR ने इंडिया में 5 दिन के अंदर 412 करोड़ रुपए का ग्रॉस बिज़नेस किया है। इसके साथ RRR भारत की सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली तीसरी फिल्म बनी है। इस लिस्ट में नंबर वन राजामौली की बाहुबली 2 और फिर बाहुबली और रजनीकांत की 2.0 के बाद आमिर खान की दंगल का नाम आता है। लेकिन सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली 4 फ़िल्में साऊथ सिनेमा इंडस्ट्री में बनाई गई हैं.

RRR Worldwide Collection till now

RRR ने अपने रिलीज के पांचवे दिन सिर्फ 58.46 करोड़ का बिज़नेस किया है। जबकि चौथे दिन 72.80 करोड़, तीसरे दिन 118.63 करोड़, दूसरे दिन 114.38 करोड़ और पहले दिन 257.15 करोड़ का बिज़नेस किया था. 5 दिन में फिल्म ने टोटल 621.42 करोड़ का बिज़नेस किया है.

Next Story