बिज़नेस

Richest Youtubers in India: ये हैं भारत के सबसे अमीर यू ट्यूबर्स, वीडियो बना कर बन गए करोड़पति

Abhijeet Mishra | रीवा रियासत
16 Nov 2021 12:41 PM IST
Updated: 2021-11-16 07:18:48
Richest Youtubers in India: ये हैं भारत के सबसे अमीर यू ट्यूबर्स, वीडियो बना कर बन गए करोड़पति
x
Richest You Tubers in India: किसी के पास स्पोर्स्ट कार है तो किसी ने करोड़ों का घर बनवाया है

Richest Youtubers in India: सिर्फ यू ट्यूब में वीडियो बना कर भारत के सबसे फेमस यू ट्यूबर्स ने करोड़ों की संपत्ति इकट्ठा कर ली है। किसी के पास करोड़ों की स्पोर्ट्स कार है तो किसी ने वीडियो की कमाई के दम पर करोड़ों रुपए का घर बना लिया है। कुल मिलाकर जिन यू ट्यूब सेलेब्स के वीडियो हम सब देखते हैं वो अपने सारे सपने वीडियो से हुई कमाई के दम पर पूरे करते हैं। आज हम आपको इंडिया के यू ट्यूब सेलिब्रिटी के बारे में बताने जा रहे हैं। देखते हैं आपका फेवरेट यू ट्यूबर किस नंबर पर है

8- भुवन बम


भुवन बम को कौन नहीं जनता BB की Vines नाम से चैनल चलाने वाले मशहूर कलाकार और कॉमेडियन भुवन बम अपने वीडियोस में अकेले दर्जनों कैरेक्टर प्ले करते हैं। साल 2019 में उन्हें ग्लोबल एंटरटेनर ऑफ़ द ईयर का अवार्ड भी मिला था। भुवन बम के चैनल में 23.3 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं और उनकी नेटवर्थ 22 करोड़ रुपए है।

7- आशीष चंचलानी


आशीष चंचलानी भी भारत के top 10 वीडियो मेकर्स में से एक हैं। 'Ashish Chanchlani Vines' के नाम से उनका यू ट्यूब में चैनल है जिसमे 26.8 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं। इंजीनियरिंग की पठाई छोड़ कर आशीष ने वीडियोस बनाने की सोची थी। आशीष के पास 31 करोड़ रुपए की संपत्ति है

6- संदीप माहेश्वरी


संदीप माहेश्वरी एक पब्लिक स्पीकर और मोटिवेटर हैं। वो अपने वीडियोस से लोगों को प्रेरित करते हैं और अच्छे सन्देश देते हैं। इनके यू ट्यूब चैनल में 21.4 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं और संदीप की नेट वर्थ 30 करोड़ रुपए हैं।

5- अजय नागर


कैरीमिनाटी (CarryMinati) के नाम से मशहूर इस आर्टिस्ट का नाम अजय नागर है। जिसने टिक टॉकर्स का ऐसा रोस्ट वीडियो बनाया था जो यू ट्यूब के इतिहास में सबसे ज़्यादा देखे वीडियोस की लिस्ट में शामिल हो गया था। रोस्टिंग को केरि का कोई तोड़ नहीं है।अजय के चैनल में 32.9 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं और इनकी संपत्ति 31 करोड़ रुपए है.

4- निशा मधूलिका


निशा भारत की मशहूर फ़ूड ब्लॉगर हैं। जिनकी उम्र 61 साल है, निशा अपने चैनल से लोगों को लज़ीजदार खाना पकाने की टिप्स देती हैं। निशा के चैनल में 12.1 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं। और इनकी नेटवर्थ 33 करोड़ रुपए है।

3- अमित भड़ाना


यू ट्यूब के फेमस कॉमेडियन अमित भड़ाना के 23.6 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं वो हर महीने अपने वीडियोस से 30 लाख रुपए की कमाई करते हैं। और उनके पास 47 करोड़ रुपए की संपत्ति है।

2- डॉक्टर विवेक बिंद्रा


बड़ा बिज़नेस के नाम से चैनल चलाने वाले मोटिवेटर डॉक्टर विवेक बिंद्रा अपने वीडियो में बिज़नेस की टिप्स देते हैं। विवेक के चैनल पर 17.9 मिलियन सब्सक्राइबर हैं और उनकी संपत्ति 50 करोड़ रुपए है।

1- गौरव चौधरी


Technical Guruji के नाम से फेमस गौरव चौधरी इंडिया सबसे अमीर यूट्यूबर है। अपने चैनल में वो मोबाइल और नए नए गेजेट्स के बारे में बताते हैं। उनके चैनल में 21.8 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं और गौरव की संपत्ति 334 करोड़ रुपए है। गौरव अपनी फेमिली के साथ दुबई में रहते हैं।

Next Story