
Elon Musk और Bill Gates के बीच 36 का आंकड़ा है, दुनिया के 2 सबसे अमीर लोगों के बीच झगडे का कारण क्या है?

Revelry Between Elon Musk And Bill Gates: दुनिया के सबसे अमीर इंसान एलोन मस्क और दुनिया के सबसे अमीर इंसान रह चुके बिल गेट्स के बीच 36 का आंकड़ा है. दोनों एक दूसरे को फूटी आंख नहीं सुहाते हैं. Elon Musk और Bill Gates तो एक दूसरे को दुश्मनी में ये भी नहीं कह सकते की 'ये दुश्मनी तुमको महंगी पड़ेगी' क्योंकि दोनों के पास अंधा पैसा है.
Fight Between Elon Musk And Bill Gates: मजाक की बात को सुमडी में रखते हैं और बात करते है दुनिया के 2 सबसे अमीर लोगों के बीच के झगडे की. ऐसा क्या हुआ है कि मस्क और गेट्स एक दूसरे को पसंद नहीं करते हैं, कभी साथ में कहीं दिखाई नहीं दिए. वैसे मस्क आदमी मस्त है, नेशनल टीवी में बैठकर माल फूंकते हैं, मजाक-मजाक में Twitter खरीद लेते हैं, मंगल गृह में इंसानों की बस्ती बसा कर मस्ती करना चाहते हैं वहीं दूसरी तरफ बिल गेट्स हैं जो आदमी बहुत गंभीर लेकिन प्यारा है, गेट्स ग्लोबल वार्मिंग, बेरोजगारी, भुखमरी जैसे ग्लोबल मुद्दों को लेकर काम करते हैं.
एलोन मस्क और बिल गेट्स के बीच झगड़ा किस बात का है
Why There Is Dispute between Elon Musk and Bill Gates: Elon भैया ने 44 मिलियन डॉलर में Twitter खरीदा है, और उसमे अब अपने हिसाब से बदलाव करने वाले हैं. कभी कहते हैं Twitter से W हटा देंगे, तो कहते हैं फ्री स्पीच कर देंगे तो कभी पूरे स्टाफ को नौकरी से निकाल देंगे, इसी चक्कर में बिल गेट्स ने 4 मई को एक कार्यक्रम कहा -एलोन मस्क के ट्विटर टेक ओवर करने से कोई सकारात्मक बदलाव नहीं आएगा, बल्कि फेक न्यूज़ के मामले में सोशल मिडिया प्लेटफार्म में और प्रॉब्लम बढ़ जाएगी।
बिल गेट्स ने एलोन मस्क के लिए क्या कहा
What Bill Gates Said to Elon Musk: उन्होंने कहा- "यह उनका ट्रैक रिकॉर्ड नहीं है. टेस्ला और स्पेस एक्स के साथ उनका रिकॉर्ड काफी अच्छा रहा है. लेकिन इस बार क्या होगा इसे लेकर मुझे संदेह है. हालांकि हमें खुले दिमाग के साथ रहना चाहिए और एलन को कभी कम नहीं आंकना चाहिए."
लड़ाई मोल लेने में मस्क कम नहीं है
in case u need to lose a boner fast pic.twitter.com/fcHiaXKCJi
— Elon Musk (@elonmusk) April 23, 2022
Elon Musk Bill Gates Fight Chat: कुछ दिन पहले एलोन मस्क ने, बिल गेट्स की तस्वीर शेयर करते हुए उनके मजे ले लिए थे. मस्क ने प्रेग्नेंट आदमी वाला इमोजी शेयर करते हुए उसका कम्प्रेरिजन बिल गेट्स की तोंद से कर दिया था. बाद में मस्क को बहुत लोगों ने बुरा-भला भी कहा था. बाद में जब बिल गेट्स से मस्क की पोस्ट पर सवाल किया तो उन्होंने कहा मुझे इससे फर्क नहीं पड़ता।
ये दुश्मनी बहुत पुरानी है जानी...
पिछले हफ्ते मस्क ने बिल गेट्स पर Tesla के स्टॉक को शार्ट करने का आरोप लगाया था. मस्क ने कहा था मैंने TED में कई लोगों से सुना कि गेट्स ने अब भी टेस्ला के 50 करोड़ शेयर शॉर्ट कर रखे हैं." इसके बाद मस्क पूछते हैं, "क्या अब भी आपने टेस्ला के आधे बिलियन शेयर शॉर्ट कर रखे हैं?" इस पर गेट्स जवाब देते हैं, "माफी के साथ कह रहा हूं कि मैंने अभी इसे बंद नहीं किया है. मैं फिलेन्थ्रॉपी (परोपकारी कार्यों) के बारे में बातचीत करना चाहता हूं." मस्क आगे कहते हैं, "सॉरी, लेकिन मैं क्लाइमेट चेंज पर आपके परोपकारी कार्यों को गंभीरता से नहीं ले सकता हूं, जब तक आपने टेस्ला के शेयर को बड़ी संख्या में शॉर्ट किया हुआ है. टेस्ला जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिए पहले ही सबसे ज्यादा काम कर रही है."
So apparently Bill Gates hit up @elonmusk to discuss "philanthropy on climate change" but Elon asked if he still had a half billion dollar short position on $TSLA.
— Whole Mars Catalog (@WholeMarsBlog) April 22, 2022
Bill said he hasn't closed it out, so Elon told him to get lost. No idea if this is true lol pic.twitter.com/iuHkDG3bAdमस्क ने कोविड के टाइम कहा था कि लोग फालतू में डर रहे हैं ये साल 2022 के अंत में खत्म हो जाएगा, तब बिल गेट्स ने कहा था "उन्हें वैक्सीन को लेकर ज्यादा जानकारी नहीं है. वे बढ़िया इलेक्ट्रिक कार बनाते हैं. उनका रॉकेट भी बढ़िया काम करता है. इसलिए उन्हें जिन चीजों के बारे में जानकारी नहीं हो, वहां ज्यादा नहीं घुसना चाहिए."
दोनों के बीच काफी लम्बे समय से भसड़ मची है, दोनों एक दूसरे पर कटाक्ष कसने पर कोई मौका नहीं छोड़ते हैं. तो ये दुनिया की सबसे महंगी लड़ाई है बाबा, जहां एक आदमी के पास 265 बिलियन डॉलर हैं और दूसरे के पास 131.9 बिलियन डॉलर




