बिज़नेस

भारत में रिटेल बिक्री गत वर्ष की तुलना में 6 प्रतिशत बढ़ी, अमेरिका सहित कई देशों में गिरावट

Sanjay Patel
20 Dec 2022 12:21 PM IST
भारत में रिटेल बिक्री गत वर्ष की तुलना में 6 प्रतिशत बढ़ी, अमेरिका सहित कई देशों में गिरावट
x
भारत में खुदरा कारोबार की दृष्टि से नवंबर का महीना राहत भरा रहा। आमतौर पर त्योहारों में ही खुदरा बिक्री बढ़ती है लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ।

भारत में खुदरा कारोबार की दृष्टि से नवंबर का महीना राहत भरा रहा। आमतौर पर त्योहारों में ही खुदरा बिक्री बढ़ती है लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ। नवंबर के महीने में त्योहारों का सीजन नहीं होने के बावजूद खुदरा बिक्री नहीं घटी। जबकि अमेरिका सहित दुनिया के कई देशों में खुदरा कारोबार में कमी दर्ज की गई है। गत वर्ष की तुलना में इस वर्ष भारत में रिटेल बिक्री का ग्राफ बढ़ा है।

2019 की तुलना में 15 प्रतिशत बढ़ोत्तरी

नवंबर 2019 की बात की जाए तो उस हिसाब से इस वर्ष 15 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी देखने को मिली है। जबकि 2021 की तुलना में भारत में खुदरा कारोबार में 6 प्रतिशत वृद्धि दर्ज की गई है। भारत के रिटेल कारोबार पर नजर रखने वाली रिटेलर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया के अनुसार बीते माह स्पोर्ट्स गुड्स की बिक्री काफी अच्छी रही। फीफा वर्ल्ड कप के अलावा क्रिकेट के अंतरराष्ट्रीय इवेंट्स के चलते स्पोर्ट्स गुड्स की बिक्री में बीते साल के मुकाबले 18 प्रतिशत की ग्रोथ देखने को मिली। वर्ष 2019 की तुलना में इसमें 24 प्रतिशत की ग्रोथ दर्ज की गई। वहीं स्कूल-कॉलेज स्तरी खेल स्पर्धाओं के कारण भी स्पोर्ट्स गुड्स की बिक्री में ग्रोथ आई।

रिटेल कारोबार यहां रहा बेहतर

पश्चिम भारत में रिटेल कारोबार काफी बेहतर रहा। यहां 2021 की तुलना में 8 प्रतिशत ग्रोथ दर्ज की गई। जबकि उत्तर भारत में इसमें मामूली बढ़ोत्तरी हुई यहां यह 4 प्रतिशत दर्ज की गई। वहीं दक्षिण भारत की बात की जाए तो रिटेल कारोबार में 6 प्रतिशत की ग्रोथ दर्ज की गई। जबकि पूर्वी भारत में खुदरा कारोबार में गत वर्ष की तुलना में 5 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई। खुदरा कारोबार में स्पोर्ट्स गुड्स, क्विक सर्विस रेस्टोरेंट, ज्वेलरी, फूड एण्ड ग्रॉसरी, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, फुटवेयर, अपैरल एंड क्लोदिंग व फर्नीचर एण्ड फर्निशिंग शामिल हैं। जिनके खुदरा कारोबार में इस वर्ष वृद्धि दर्ज की गई है।

Next Story