बिज़नेस

Renault दे रही है इन कारों पर 1.30 लाख रूपए तक की शानदार छूट, जानिए!

Renault Cars Offers 2022
x
Renault Discount Offers: जनवरी शुरू होते ही रेनॉल्ट इंडिया कंपनी (Renault India Company) ने कई तरह के डिस्काउंट ऑफर की घोषणा की है।

Renault Discount Offers: जनवरी शुरू होते ही रेनॉल्ट इंडिया कंपनी (Renault India Company) ने कई तरह के डिस्काउंट ऑफर की घोषणा की है। रेनॉल्ट कंपनी की कारों पर इस तरह के बेनीफिट्स से कस्टमर्स फायदा उठा सकते हैं एक्सचेंज बोनस, कैश छूट, कॉर्पोरेट बेनेफिट के साथ साथ लॉयल्टी बेनेफिट का। रेनॉल्ट कंपनी के साथ साथ इस महीने टाटा, मारुति, और होंडा सहित कई कार कंपनियां डिस्काउंट ऑफर पेश कर चुकी हैं। चलिए जानते हैं रेनॉल्ट की तरफ से दी जा रही इस छूट के बारे में:

रेनॉल्ट काइगर (Renault Kiger)


रेनॉल्ट कंपनी की तरफ से कंपनी के काइगर कॉम्पैक्ट एसयूवी मॉडल पर 10,000 रुपये तक लॉयल्टी बेनिफिट दिया जा रहा है, अगर आप एक्स्ट्रा रेनॉल्ट व्हीकल खरीदना चाह रहे हैं तो आप प्राप्त कर सकते हैं नकद छूट या एक्सचेंज बेनेफिट। इस कार पर कॉर्पोरेट ऑफर और ग्रामीण ऑफर पर क्रमशः 10,000 रुपये और 5,000 रुपये तक की छूट हैं।

रेनॉल्ट क्विड (Renault Kwid)


भारत में रेनॉल्ट की शृंखला में सबसे ज्यादा किफायती मॉडल का नाम है रेनॉल्ट क्विड। कस्टमर्स इस कार के 2021 के मॉडल पर 10,000 रुपये की छूट मिल रही हैं और 2022 के मॉडल पर 5,000 रुपये की छूट का फायदा उठा सकते हैं। कंपनी की तरफ से ग्राहकों को 15,000 रुपये तक एक्सचेंज बोनस भी दिया जा रहा है। कॉर्पोरेट और ग्रामीण ऑफर की बात करे तो ये क्रमश: 10,000 रुपये और 5,000 रुपये है।

रेनॉल्ट डस्टर (Renault Duster)


रेनॉल्ट डस्टर के हर तरह के संस्करण पर 50,000 रुपये का एक्सचेंज लाभ मिल रहा है, इतना ही नहीं 50,000 रुपये का कैश डिस्काउंट भी कंपनी अपने ग्राहकों को दे रही है। कॉर्पोरेट और ग्रामीण ऑफर में कंपनी 30,000 रुपये और 15,000 रुपये की छूट प्रदान कर रही है।

रेनॉल्ट ट्राइबर (Renault Triber)


अगर आप ट्राइबर एमपीवी खरीदना चाहते हैं तो कंपनी इस कार के 2021 के मॉडल पर 10,000 रुपये की नकद छूट का प्रदान कर रही हैं, आपको बता दें RXE वेरिएंट पर ये छूट उपलब्ध नहीं है। एक्सचेंज लाभ की बात करे तो एक्सचेंज पर 20,000 रुपये तक का एक्सचेंज लाभ मिल रहा है। कार के RXE संस्करण पर लॉयल्टी बोनस 10,000 रुपये तक है।

Shailja Mishra | रीवा रियासत

Shailja Mishra | रीवा रियासत

    Next Story