बिज़नेस

Reliance JIO दे रहा है घर बैठकर पैसे कमाने का मौक़ा, बस करना होगा ये आसान काम...

Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 6:46 AM GMT
Reliance JIO दे रहा है घर बैठकर पैसे कमाने का मौक़ा, बस करना होगा ये आसान काम...
x
RELIANCE JIO दुनियाभर का पांचवा सबसे मजबूत ब्रांड बन गया है. साथ ही RELIANCE JIO सर्वाधिक उपभोक्ताओं के देश का सबसे बड़ा टेली EARN MONEY

Reliance JIO is giving you the opportunity to earn money sitting at home

RELIANCE JIO दुनियाभर का पांचवा सबसे मजबूत ब्रांड बन गया है. साथ ही RELIANCE JIO सर्वाधिक उपभोक्ताओं के देश का सबसे बड़ा टेली नेटवर्क कंपनी बन गई है. अब कंपनी ने घर बैठे पैसे कमाने (EARN MONEY) के मौके भी दिए हैं. इसमें आप दूसरों के या खुद के मोबाइल रिचार्ज करने पर 4.16 फीसद तक कमीशन पा सकते हैं.

इसके लिए आपको अपने मोबाइल में RELIANCE JIO का नया APPLICATION 'JIO POS LITE' डाउनलोड करना होगा. इस APPLICATION के जरिए किसी भी मोबाइल पर रिचार्ज करने पर आपको 4.16 प्रतिशत कमीशन मिलेगा. उदाहरण के लिए यदि आप किसी मोबाइल पर 100 रूपए का रिचार्ज करते हैं, तो कंपनी आपको 4.16 रूपए कमीशन के तौर पर देगी.

BUDGET 2021 / PETROL पर 2.5 रूपए और DIESEL पर 4 रूपए का कृषि सेस का अधिभार

कम्पनी के इस APP को पिछले साल लांच किया था. इसे पैसे कमाने का जरिया भी कहा जा सकता है, क्योंकि आप खुद के मोबाइल पर रिचार्ज के अलावा दूसरों के मोबाइल पर भी रिचार्ज कर सकते हैं. और आपको इसके लिए कमीशन भी मिलेगा. आप GOOGLE PLAY STORE से इस लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं (JIO POS LITE डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें).

HOW TO EARN MONEY FROM RELIANCE JIO

सबसे पहले आपको अपने स्मार्टफोन में Jio POS Lite ऐप को डाउनलोड करना होगा. ऐप को डाउनलोड कर इंस्टॉल कर लें. फिर इसे ओपन करें.

आपसे कुछ चीजों की परमीशन मांगी जाएंगी जैसे कॉन्टैक्ट, लोकेशन और मीडिया आदि. इन्हें अनुमित दे दें.

Reliance JIO दे रहा है घर बैठकर पैसे कमाने का मौक़ा, बस करना होगा ये आसान काम... POS LITE

इसके बाद आपको साइन इन करने का विकल्प दिया जाएगा. यहां साइन इन करें और आगे बढ़ें. आपको Register Now पर टैप करना होगा.

5000 MAH बैटरी से लैस Samsung 2 फरवरी को लांच करने जा रहा धासू Smartphone, कीमत होगी बेहद कम

यहां आपको अपनी इमेल आईडी और जियो मोबाइल नंबर की डिटेल देनी होगी. फिर नीचे तीन विकल्प दिए गए होंगे. इसमें से आपको Recharge Partner पर टैप करना होगा.

इसके बाद नीचे दिए गए Generate OTP पर टैप करें. अब आपके जियो नंबर पर एक OTP आएगा. इसे एंटर कर दें.

फिर आपसे परमीशन मांगी जाएगी. परमीशन देने के बाद आपको फोन का लॉक ओपन करने के लिए कहा जाएगा.

इसके बाद आपसे आपका नाम और इमेल आईडी पूछी जाएगी. यहां आपको अपनी लोकेशन को भी सेट करना होगा. इसके बाद टर्म्स एंड कंडीशन्स पर चेक कर नीचे दिए गए Continue पर टैप कर दें.

Airtel 5G की टेस्टिंग हुई सफल, 4G से 10 गुना तेजी से होगा डाउनलोड, पढ़िए पूरी खबर…

इसके बाद आपको लॉगइन पर टैप करना होगा. नंबर एंटर करने के बाद आपके नंबर पर एक OTP आएगा. इसे वैलिडेट करें.

आपको अपना mPIN बनाना होगा. अपनी पसंद का पिन बनाने के बाद आपको सेटअप पर टैप करना होगा.

रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद आपको 4 विकल्प दिखाई देंगे. पहला विकल्प रिचार्ज का, दूसरा ऑप्शन माई अर्निंग्स का, तीसरा ऑप्शन लोड मनी का और चौथा ऑप्शन पासबुक का होगा.

आपको पहले विकल्प यानी रिचार्ज पर टैप करना होगा. आप किसी भी नंबर पर रिचार्ज कर सकते हैं. इसी से आपकी कमाई होगी. आप रिचार्ज के जरिए जो भी कमाएंगे वो माई अर्निंग्स में आपको दिखाई देगा.

Apple, Amazon, Alibaba और Pepsi को पछाड़ दुनिया का 5वां सबसे मजबूत ब्रांड बना Reliance JIO, पढ़ें पूरी खबर…

आपको बता दें कि किसी भी नंबर को रिचार्ज करने से पहले आपको अपने अकाउंट में न्यूनतम 500 रुपये का बैलेंस डालना होगा.

इसके लिए आपको लोड मनी विकल्प पर टैप करना होगा. आप 5,000 रुपये तक एक दिन में एड कर सकते हैं. यहां आपको 500 रुपये के अलावा 1,000 रुपये और 2,000 रुपये का ऑप्शन दिया गया होगा. इसी तरह आप घर बैठे रिचार्ज कर पैसे कमा पाएंगे.

यहाँ क्लिक कर RewaRiyasat.Com Official Facebook Page Like

Aaryan Dwivedi

Aaryan Dwivedi

    Next Story